मंदसौरमंदसौर जिला
भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
मंदसौर -भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा द्वारा विगत दिवस प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कुमावत समाज धर्मशाला नरसिंहपुर में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में कार्यक्रम के आशीर्वाद दाता श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानदास जी महाराज कुलगुरु कुमावत समाज भारत पंच निर्मोही अखाड़ा दादू आश्रम उज्जैन एवं मैनपुरिया आश्रम के महेशानंद महाराज के सानिध्य और राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता मंदसौर विधायक विपिन जैन नपा अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी गुर्जर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित मंडल अध्यक्ष विनोद डगवार राधेश्याम बरानिया सुरजमल आडानियाके करकमलों व मुख्य अतिथियों में समाज द्वारा खेल शिक्षा चिकित्सा सामाजिक सहित समाज सेवा में कार्य करने वाले समाज के समाजसेवियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों का समाज के पदाधिकारी गणों द्वारा पुष्पहारों से स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष वर्दीचंद छापरवाल राजू मुंडेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अदनिया महामंत्री भारत छापोला गोपाल छापोला भारत एनिया संतोष मुंडेल बाबू डूंगरवाल मदनलाल आडानिया बंटी मुंडेल भेरूलाल अन्यावाडा लखन कुमावत परमानंद कुमावत गोवर्धन कुमावत कान जी पटेल लाला मुंडेल मानक आडानिया मेजर उषा कुमावत प्रेमलता राजू वात्रा वर्षा मुडेल भावना टांक कृष्णा डूंगरवाल सहित महासभा के पदाधिकारीगण एवं समाज जन उपस्थित थे। उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी हेमंत बारोदिया (कुमावत) ने दी।