श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन सैनिकों का किया सम्मान, कथा श्रवण करने उमड़ी भक्तों कि भीड़

सप्त दिवसीय कथा का 26 को होगा समापन
लदुसा- श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर नई आबादी परिसर में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा की शुरुआत 20 अगस्त बुधवार से हुई। वहीं समापन 26 अगस्त मंगलवार को होगा। आज कथा का पांचवां दिन है। आस पास के ग्रामीण क्षेत्र रिंडा, पिंडा, बाग्या, सेतखेड़ी, बाबरेचा, छायन, मोरखेड़ा सहित शहर मंदसौर से भी कथा श्रवण का लाभ लेने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा पंडित श्री ओमप्रकाश जी दवे के मुखारविंद से की जा रही है। आज के मुख्य यजमान हरिओम वीर रहे। जिन्होंने सपत्नीक श्रीमद् भागवत गीता की पूजा अर्चना के साथ आरती का लाभ लिया।
इसके साथ ही आज सेवानिवृत सिपाहियों का साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। संतोष राव और दिनेश ठन्ना ने सम्मान पाकर सभी का आभार माना। फौजी ने संबोधन में कहा कि जो लदुसा के कई लाल भारत माता को सेवा दे रहे है, लेकिन उम्मीद है आने वाली पीढ़ी के भी लाल जुनून के साथ राष्ट्र सेवा का जज्बा लिए गांव का नाम रौशन करेंगे।
पांडाल में गांव के वरिष्ठ रामदयाल पपोंडिया, भगवतीलाल व्यास, रामेश्वर पपोंडिया, बद्रीलाल पपोंडिया, भागीरथ धनगर, दुर्गाशंकर गाजी, रामचंद्र वीर, नानालाल गाजी, नरेंद्र वीर, दिनेश ठन्ना फौजी, शैलेंद्र आचार्य, आर सी चौधरी, गणेशराम आर्य, श्यामलाल वीर, द्वारका प्रसाद मेहता, राधेश्याम मेहता,अनिल धाकड़ सहित कथा श्रवण करने के लिए भारी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रही।