मंदसौरमंदसौर जिला
मालवा के सांवलिया सेठ लदूसा नरेश श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर अमावस्या पर उमड़ी अपार आस्था

ग्रामवासी दिनभर श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगे रहे
मन्दसौर । मालवा क्षेत्र के प्राचीन और प्रसिद्ध साँवलिया सेठ व लदूसा नरेश भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर में इस अमावस्या पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। मंदिर समिति के महेश व्यास लदूसा ने बताया कि दर्शनार्थियों की कतारें लगभग 800 फीट लंबी बनी रही, दर्शन का यह क्रम रात्रि 11 बजे तक जारी रहा। प्रातःकाल मंगला आरती हुई उसके पश्चात् प्रातः 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक श्रद्धालुओं के लिये दर्शन खुले रहे दिन भर में करीब 65 हजार से अधिक तक श्रद्धालुओं दर्शन किए।
मंदिर समिति के महेश व्यास लदूसा ने बताया कि भगवान साँवलिया सेठ का श्रृंगार कमल एवं पारिजात के फूलों से विशेष रूप से किया गया। पूरे गांव के बुजुर्गों और लगभग 300 युवा व्यवस्थाकर्मी पूरे समय संलग्न रहे। उन्होंने व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उल्लेखनीय है कि, लदूसा स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दिन प्रतिदिन बड़ती जा रही है। सांवलिया सेठ के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त आ रहे है तथा अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कर रहे है। प्रति अमावस्या को यहां महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन होता है जिसमें हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित होकर धर्मलाभ लेते है।
मंदिर समिति के महेश व्यास लदूसा ने बताया कि भगवान साँवलिया सेठ का श्रृंगार कमल एवं पारिजात के फूलों से विशेष रूप से किया गया। पूरे गांव के बुजुर्गों और लगभग 300 युवा व्यवस्थाकर्मी पूरे समय संलग्न रहे। उन्होंने व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उल्लेखनीय है कि, लदूसा स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दिन प्रतिदिन बड़ती जा रही है। सांवलिया सेठ के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त आ रहे है तथा अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कर रहे है। प्रति अमावस्या को यहां महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन होता है जिसमें हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित होकर धर्मलाभ लेते है।