मेवाड़ा भांबी समाज समिति द्वारा बाबा रामदेव जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

मेवाड़ा भांबी समाज समिति द्वारा बाबा रामदेव जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा
महेश मरेठा मंदसौर। मेवाड़ा भांबी समाज समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव (भादवा बीज) बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। आयोजन 25 अगस्त 2025, सोमवार को इन्द्रा कॉलोनी स्थित भगवान बाबा रामदेव मंदिर परिसर में किया जाएगा।
समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे भगवान बाबा रामदेव जी के चल समारोह से होगी। यह शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पर पहुंचेगी। शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां, भजन मंडलियां, बैंड-बाजे और ढोल-ढमाके विशेष आकर्षण रहेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे और मार्ग में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 5 बजे मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण किया जाएगा जिसके पश्चात् जुलूस का समापन होगा। वहीं रात्रि में भजन संकीर्तन का विशेष आयोजन रखा गया है जिसमें भजन गायक मंडलियां बाबा रामदेव जी के भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगी।
समिति के सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस शोभायात्रा और कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। समिति का कहना है कि बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं बल्कि समाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है।
कार्यक्रम में सहयोग हेतु संपर्क नंबर 9424033098 (भागीरथ मांगरिया, माथुर कॉलोनी, मंदसौर) जारी किया गया है। समिति ने सभी भक्तजनों से निवेदन किया है कि वे समय पर पधारकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं।