
महिलाओं द्वारा सिर पर पालना और 14 सपनों को सिर पर धारण कर चल समारोह में निकला मनाया भगवान महावीर का जन्म उत्सव
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
जैन समाज के कल्प सूत्र के वाचन के दौरान पांचवें दिन भगवान महावीर का जन्म उत्सव जन्म वाचन के पश्चात मनाया गया जैन पंचायती भवन में भगवान महावीर स्वामी के जन्म वाचन के दौरान साध्वी अर्हता श्री जी ने कहीं जैसे ही उनके मुख से भगवान महावीर के जन्म को बताया वैसे ही वहां भक्त झूम उठे और अक्षत फूल से भगवान का स्वागत किया इसके बाद भगवान महावीर को पालने में विराजित किया श्रीफल चढ़ाया और जय कारे लगाकर नारियल बादारे और केसर कंकू के कंकू के छापे लगाएं इसी प्रकार वासु पूज्य उपाश्रय में साध्वी अर्हता श्रीजी एवं मैत्रीपूर्णा श्रीजी भगवान महावीर काजन्म वाचन किया उसके बाद दोनों जगह 14 सपना एवं पालने तथा आरती की बोली लगाई गई वासु पूज्य उपाश्रय में पालने की बोली संजय कुमार डॉ संयम कुमार आचलिया परिवार तथा जैन पंचायती भवन में संजय कुमार राकेश कुमार मारवाड़ी परिवार ने ली दोनों जगह बोली में भी समाज जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उसके बाद महिलाएं सिर पर पालना और 14 सपनों को सिर पर धारण कर चल समारोह में निकला जैन पंचायती भवन से चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ बस स्टैंड होता हुआं श्री जैन तपागच्छ मंदिर एवं वासु पूजा मंदिर पहुंचा जहां पर भगवान की आरती उतारी गई ।
इस दौरान श्री श्री त्रिस्तुतिक संघ अध्यक्ष संजय डूंगरवाल तपागच्छ संघ अध्यक्ष शैलेश आंचलिया, खरतरगच्छ संघ अध्यक्ष सुरेश बांठिया, स्थानक संघ अध्यक्ष सुधीर भंडारी अष्टापद जैन तीर्थ सहसचिव नितेश बांठिया, एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुनील चोपड़ा , संघ के वरिष्ठ सदस्य नंदन जैन, पारस देसरला, बाबूलाल आचलिया अशोक भंडारी विमल एफ जैन, अनिल पारीक सिरेमल भंडारी सचिन जैन, अनिल देसरला , संजय जैन गोटू संजय सिंदुरिया आदि प्रमुख उपस्थित थे।