गरोठमंदसौर जिला
अंजनी नदी का पुल, का प्रारंभिक लेआउट एसडीओ द्वारा विधायक श्री सिसोदिया नपं अध्यक्ष श्री सेठिया को दिखाया गया

अंजनी नदी का पुल, का प्रारंभिक लेआउट एसडीओ द्वारा विधायक श्री सिसोदिया नपं अध्यक्ष श्री सेठिया को दिखाया गया
गरोठ। सेतु निगम द्वारा 6 करोड़ की लागत से बन रहे अंजनी नदी के पुल की लिखित शिकायत पर सेतु निगम के एसडीओ, ठेकेदार, द्वारा माननीय विधायक चन्दर सिंह सिसोदिया, नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, और सभी के समक्ष पूरा ले आउट दिखाया गया जिसमें बोलिया रोड की तरफ जो टर्न आ रहा है उसे कम करने पर सहमति बनी।
इस अवसर पर सभापति सतीश गुजराती, महेंद्र सिंह, भंवर सिंह, सहित नगर के नागरिक उपस्थित रहे।