नीमच

पर्यावरण सहित पंच प्रण समाज के आचरण का हिस्सा बने – श्री देवेंद्र प्रजापति

मनासा :- शासकीय सीएम राईस विद्यालय (सांदीपनि विद्यालय विकासखंड मानसा) में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए ” मिट्टी के गणेश जी ” बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस दौरान देवेंद्र प्रजापति सामाजिक कार्यकर्ता ने मिट्टी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया और अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण विश्व की सबसे गंभीर समस्याओं के रूप में आज हमारे सामने है, इस समस्या को कम करने के लिए समाज को संयुक्त रूप से आगे आना चाहिए, जल,जंगल, जमीन को बचाना चाहिए ,जल को शुद्ध रखना , वृक्षों को बचाना , वृक्षो की संख्या को बढ़ाना ,पक्षियों का संरक्षण करना और यह सब कार्य हम अपने घर मोहल्ले और खेत खलियानों से प्रारंभ करके पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं, साथ ही पंच प्रण के बारे में आगे उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति को कुटुंब में रहना चाहिए, जिसे हम संयुक्त परिवार कहते हैं, कुटुंब में रहते हुए हम अपने जीवन को सुरक्षित रखते हुए, उत्कृष्ट की ओर आगे बढ़ाएं, जहां हम रहते हैं ,उस ग्राम में ,उस मोहल्ले में ,उस बस्ती में, सामाजिक समरसता बनाते हुए लोगों को भी सामाजिक समरसता के लिए प्रेरित करें तथा भिन्न-भिन्न समाज के लोगों से सतत संपर्क करते हुए बस्ती ,मुहल्ले ,गांव की समस्याओं को , समाज में फैली विकृतियों को दूर करने के लिए,तथा अपने पर्व एवं त्योहार की श्रृंखला को उत्कृष्ट की ओर बढ़ने के लिए समन्वय बनाते हुए सबकी सहमति से कार्यों को करना चाहिए, पर्यावरण के प्रति जागृति लाना, पर्यावरण को अपने आचरण में लाना, अपने जन्म दिवस एवं स्मृतियों में पौधे लगाना ,जल का संरक्षण करना, पक्षियों को दाना पानी रखना ,अपने घर को, अपने गांव मोहल्ले को स्वच्छ रखना ,अपने नागरिक कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन करना ,अपने परिवार में भी लोगों को प्रेरित करना जिससे कि परिवार समाज एवं देश आदर्श पूर्वक उत्कृष्ट की ओर बड़े, भारत भूमि विश्व पटल पर हमारी संस्कृति, आदर्श, त्याग ,समर्पण एंव उत्कृष्टता के रूप में स्थापित हो । यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए था जिससे कि वह मिट्टी के गणेश जी बनाना सीखे जिससे कि पर्यावरण की रक्षा हो सके
इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित, केशव आदर्श सामाजिक संस्था मनासा , विवेकानंद फाउंडेशन के कार्यकर्ता ,कृष्ण धनकर, घनश्याम पाटीदार, धीरज राठौर, अर्जुन धनगर , प्रहलाद धनगर, महेंद्र पाल सिंह भाटी विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद उपस्थित थे ,अंत में प्राचार्य बीएल बसेर ने आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}