आल इंडिया पत्रकार एकता संघ के द्वारा एक शाम वतन के नाम कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

आल इंडिया पत्रकार एकता संघ के द्वारा एक शाम वतन के नाम कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
गोरखपुर ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ की गोरखपुर इकाई ने ‘एक शाम वतन के नाम’ नामक एक कवि सम्मेलन और मुशायरे का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम घोसीपुर के लकी मैरेज हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।इस कार्यक्रम में कवयित्री प्रतिभा गुप्ता, अब्दुल्ला जामी, नदीमुल्लाह अब्बासी, इमरान बशर, तौफीक साहिर, कौसर गोरखपुरी, सुम्बुल हाशमी, वकार वाहिद और सलीम मजहर जैसे प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी कविताएं और ग़ज़लें पेश कीं। उनके जोशीले और भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण ने महफिल में एक अद्भुत माहौल बना दिया।कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ. प्रतिभा गुप्ता थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेस क्लब अध्यक्ष रत्नाकर सिंह, डॉ. ए.पी. गुप्ता, डॉ. विजाहत करीम, मान्धाता सिंह और बृजेश मणि त्रिपाठी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।इस अवसर पर ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के कई प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेष कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री संतोष कुमार शर्मा, मंडल प्रभारी अखिलेश ओझा, मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, और जिला अध्यक्ष मोहम्मद युसूफ सहित सैकड़ों पत्रकार शामिल थे।कार्यक्रम के अंत में, ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के मंडल, जिला और तहसील इकाई के सभी सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया। यह आयोजन न केवल कवियों की प्रतिभा को उजागर करने में सफल रहा, बल्कि पत्रकारिता और कला के बीच के संबंधों को भी मजबूत किया।