विहिप बजरंग दल ने किया स्वागत सम्मान, स्थापना दिवस पर दी जानकारी

विहिप बजरंग दल ने किया स्वागत सम्मान, स्थापना दिवस पर दी जानकारी
पिपलिया मंडी महेश मरेठा–ग्राम बोरखेड़ी स्थित रेतम डेम पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में शुक्रवार को विहिप एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भागवत वक्ता बाल व्यास सुश्री बहन दीपा दाधीच (भीलवाड़ा, राजस्थान) का भव्य स्वागत सम्मान किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रीफल, शाल एवं तलवार भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बहन दीपा दाधीच ने अपने उद्बोधन में कहा कि शास्त्र के साथ शस्त्र का महत्व भी उतना ही आवश्यक है। समाज की रक्षा और धर्म की मर्यादा बनाए रखने के लिए संगठनबद्ध होकर कार्य करना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित मातृशक्ति, कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं से विहिप एवं बजरंग दल के उद्देश्यों को समझते हुए समाजसेवा में सहयोग करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विहिप जिला सहमंत्री निलेश जैन ने संगठन के स्थापना दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद सनातन धर्म की रक्षा और सामाजिक समरसता के लिए निरंतर कार्यरत है। प्रखंड मंत्री बद्रीलाल चौहान, प्रखंड सह संयोजक दिनेश चौधरी, बाबूलाल डाका, देवेंद्रसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रुद्रेश्वर महादेव मंदिर निर्माण हेतु आयोजित इस भागवत कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, माताएं और बहनें भक्ति भाव से कथा श्रवण कर रही हैं। पूरा वातावरण धार्मिक रंग में सराबोर हो गया।