श्रीमती मंगला पोरवाल के मरणोपरांत नेत्रदान कर दिया मानवता का संदेश

लायंस क्लब ने पोरवाल परिवार के नेक निर्णय की सराहना की
मन्दसौर। विगत मध्यरात्रि में श्रीमती मंगला पोरवाल के आकस्मिक निधन के पश्चात भी उनके परिजनों ने मानवता की सेवा को प्राथमिकता दी। उन्होंने लायंस क्लब मंदसौर के माध्यम से नेत्रदान का निर्णय लिया, जिससे दो नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्राप्त होगी।
नेत्र उत्सर्जन की प्रक्रिया प्रतिष्ठित नेत्र विशेषज्ञ ’’डॉ. किशोर शर्मा’’ द्वारा पूरी संवेदनशीलता एवं दक्षता के साथ सम्पन्न की गई। इस पुण्यकर्म में लायंस क्लब के सदस्यों ने उपस्थित रहकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
क्लब अध्यक्ष रत्नेश कुदार एवं सचिव डॉ. विक्रांत भावसार ने परिवार के इस नेक निर्णय की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर संवेदना व्यक्त की।