मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 24 अगस्त 2025 रविवार

///////////////////////////////////

सभी त्यौहार परंपरा के अनुसार सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से सद्भाव के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाए- कलेक्टर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

रतलाम 23 अगस्त 2025/जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज शनिवार को नवीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी त्यौहारों रामदेव जयंती, श्री गणेश चतुर्थी पर्व/प्रतिमा स्थापना/जुलूस कार्यक्रम, तेजादशमी पर्व, डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नवी पर्व, अनंत चतुर्दर्शी पर्व/श्री गणेश प्रतिमा विर्सजन/जुलूस कार्यक्रम, नवरात्रि प्रारंभ/नवदुर्गा प्रतिमा स्थापना, दशहरा, दिपावली त्यौहार परंपरा अनुसार सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से सद्भाव के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के समिति सदस्यों के साथ चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देश दिए कि नगर निगम साफ सफाई एवं निराश्रित पशुओं की व्यवस्था सुनिश्चित करे। एमपीईबी चल समारोह, झांकी विसर्जन एवं पारंपरिक जुलूस के दौरान रास्ते में विद्युत तार सुव्यवस्थित कर ले। झांकियों में विद्युत सज्जा करने के लिए आयोजक विद्युत विभाग से अस्थाई कनेक्शन अवश्य ले। झांकी ऐसे स्थान पर बनाए जहां यातायात व्यवस्था बाधित नही हो। शहर की ऐसी सड़के जो निर्माण कार्यों की वजह से खुदी है, उनकी मरम्मत भी संबंधित एजेन्सी से करवायें। मूर्ति विसर्जन/चल समारोह परंपरागत मार्ग से गुजरेगे। मार्गो में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिशित करें। ध्वनी विस्तारक यंत्रों का निर्धारित 55 डेसिबल में ही उपयोग किया जाए। प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित की गई मूर्तियों के स्थान पर मिट्टी से निर्मित कि गई मूर्तियों का उपयोग किया जाए। संवेदनशील स्थानों तथा जहां भीड का अधिक दबाव रहता है ऐसे सभी स्थानों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाए। आयोजनकर्ता मूर्ति स्थापना स्थल पर रात्रि में निगरानी हेतु अपने कार्यकता नियुक्त करेगें उनके नाम/पते/मोबाईल नम्बर संबंधित जानकारी थाना प्रभारी को उपलब्ध कराए। गणेश प्रतिमा स्थापना मंच निर्माण स्थल एवं डोलग्यारस/अनंत चतुर्दर्शी त्यौहारों पर निकलने वाली झांकियों के मार्ग आदि के संबंध में संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अनुमति प्राप्त कर इसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी को दी जाए। मूर्तियों के विसर्जन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ पर्याप्त पुलिस बल एवं प्रशिक्षित तैराक की तैनाती की जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, प्रभारी कमिश्नर नगर निगमश्री अनिल भाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, एसडीएम सुश्री आर्ची हरित, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शम्भुलाल चंद्रवंशी, शहर काजी अहमद अली,, ज्ञानी मानसिंह, अशोक चौटाला (जैन), शैलेन्द्र डागा, उमेश झालानी, पवन सोमानी, सीमा टांक, शरद जोशी, याशमीन शैरानी, गोविंद काकानी, प्रवीण सोनी, काजी मसूद अली, सोना शर्मा, सलीम आरीफ, आदित्य डागा, बजरंग पुरोहित सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

==============

आंगनवाड़ी सहायिका की अनंतिम सूची जारी होने से 7 दिन के अंदर आपत्ति दर्ज करे

रतलाम 23 अगस्त 2025/महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया एवं सहायक संचालक (प्रभारी परियोजना अधिकारी) श्रीमती भारती डांगी ने बताया कि परियोजना पिपलौदा अंतर्गत कुल 52 केंद्रों पर आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये गये थे। कुल 52 केन्द्रो के रिक्त पदों के विरूद्ध परियोजना पिपलौदा अंतर्गत नगर परिषद के 3 केन्द्रो एवं पिपलौदा ग्रामीण हेतु 49 केन्द्रो के पदो के विरूद्ध अनंतिम पदक्रम सूची एम पी ऑनलाईन के चयन पोर्टल पर जारी की जा चुंकी है। चयन सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति प्रतीत होती हो तो अनंतिम चयन सूची जारी होने से 7 दिन के अंदर एम पी ऑनलाईन चयन पोर्टल से आवेदनकर्ता के आवेदन क्रमांक का उपयोग कर ओटीपी के माध्यम से ऑनलाईन आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। आपत्ति ऑनलाईन निर्धारित समयावधि में दर्ज आवेदनकर्ता के द्वारा ही की जा सकेगी। आपत्ति ऑफलाईन मान्य नहीं होगी।

==============

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम का प्रशिक्षण संपन्न

रतलाम 23 अगस्त 2025/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कन्ट्रोल कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रतलाम मे शुक्रवार को फिल्ड स्टाफ का एक दिवसीय प्रशिक्षण  रखा था, जिसमे मेडिकल ऑफिसर, डिलेवरी सेन्टर प्रभारी, आई सी टी सी, एन. जी ओ., एन एम ए कुष्ठ, सी पी एच.सी सलाहकार आदि ने भाग लिया। प्रशिक्षण जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, प्रियंका हेराल्ड फिजियोथेरेपिस्ट एवं एन.वी एच सी पी के नोडल अधिकारी डॉ. सी पी एस राठौर, डॉ. गौरव बोरीवाल  ने दिया एवं सी एम एच ओ डॉ. संध्या बेलसरे, भोपाल से मॉनिटर श्री धर्मेंद्र कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित थे ।

============

शासकीय कन्या छात्रावास में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग की गई

रतलाम 23 अगस्त 2025/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया सो दिवसीय अभियान का जिले में संचालन किया जा रहा है। शासकीय आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास उमर पर आर बी एस के टीम एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर उमर ब्लॉक बाजना हेल्थ टीम के संयुक्त दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया एवं 50 बालिकाओं की सिकल सेल एनीमिया, हीमोग्लोबिन, शुगर, वजन एवं ऊंचाई की जांच कर डॉ. साधना कुशवाह  आरबीएस के चिकित्सा अधिकारी द्वारा उचित परामर्श एवं चिकित्सीय उपचार दिया गया। इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर उमर इंचार्ज सी एच ओ श्री आशीष राणा के मार्गदर्शन में उमर की सभी आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम श्रीमती बीना सोलंकी द्वारा सहयोग किया गया एवं हॉस्टल अधीक्षिका श्रीमती कंकू डोडियार द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई।

=========

सिविल हॉस्पिटल जावरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई

रतलाम  23 अगस्त 2025/ सिविल हॉस्पिटल जावरा में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील, डीपीएम डॉ प्रमोद प्रजापति, सी बी एम ओ डॉक्टर शंकर लाल खराड़ी , बी ई ई श्री बसंती लाल मईडा, बीपीएम श्री रघुनंदन पाटीदार आदि की उपस्थिति में सी एच ओ, ए एन एम, मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों ने सिकल सेल एनीमिया कार्यक्रम, राष्ट्रीय मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभी हाई रिस्क गर्भवती माता का चिन्हांकन करने एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने, स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यकता अनुसार सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

============

पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 22.63 मि.मी. वर्षा दर्ज

रतलाम 23 अगस्त 2025/ कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 22.63 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 17 मि.मी., जावरा में 21 मि.मी., ताल में 7 मि.मी., पिपलोदा में 38 मि.मी, बाजना में 13 मि.मी., रतलाम में 14 मि.मी., रावटी में 46 मि.मी और सैलाना में 25 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 790.63 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}