जिला चिकित्सालय मंदसौर पहुंच कर 22 युवाओं ने किया रक्तदान

जिला चिकित्सालय मंदसौर पहुंच कर 22 युवाओं ने किया रक्तदान
बारिश में भी संस्था द्वारा निरंतर सेवा जारी
संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि मध्यप्रदेश के सक्रिय सदस्यो ने जिला चिकित्सालय मंदसौर पहुंच कर किया रक्तदान
रक्त दान करने वाले रक्त वीरों के नाम प्रह्लाद कुशवाह (संस्था प्रदेशाध्यक्ष) बलराम कुशवाह, नितेश राठौड़, कालू कुशवाह, दुर्गाशंकर कुशवाह, तूफान सिंह कुशवाह निवासी दलावदा, गोविंद शर्मा (संस्था सक्रिय सदस्य), वीरेंद्र शर्मा, अर्जुन शर्मा, मुकेश टेलर, निवासी ढाबला, राजेंद्र सिंह परिहार निवासी सिंदपन, जगदीश पोरवाल, बड पिपलिया, शिक्षक बाबूनाथ पंवार निवासी छोटा हिंगोरिया (संस्था सक्रिय सदस्य) के सहयोग से मोहन राठौर निवासी ढलमू,तूफान नाथ निवासी सेमली शंकर, राहुल नाथ,विनोद नाथ, कालूनाथ निवासी सगोरिया, पप्पूनाथ निवासी नारिया बुजुर्ग, सुनील नाथ निवासी तखतपुरा,धीरज नागर (संस्था सक्रिय सदस्य), पटवारी कमल नागर निवासी शक्कर खेड़ी,हेमंत माली निवासी क्यामपूर आदि ने रक्त दान किया।
संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि मध्यप्रदेश के संस्थापक रक्तमित्र नागेश्वर मालवीय ने सभी रक्त वीरों को धन्यवाद दिया।
उक्त जानकारी संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद कुशवाह निवासी दलावदा द्वारा दी गई।