मल्हारगढ़बरसातमंदसौर जिला
मंदसौर जिले के आसपास अंचल में हो रही बारिश के चलते शिवना में बढ़ा पानी आवागमन बाधित

मंदसौर जिले के आसपास अंचल में हो रही बारिश के चलते शिवना में बढ़ा पानी आवागमन बाधित


पिपल्या जौधा ( ) क्षेत्र में बारिश का दोर जारी है जिसके चलते कालाभाटा बांध में पानी कि आवक बनी हुई है जिसके चलते कालाभाटा बांध के गेट खोलने पर शिवना का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसके चलते नाहरगढ़ बिल्लौद मार्ग पर बनी छोटी पुलिया राहगीरों के लिए बाधा बन रही है क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही बारिश से नाहरगढ़ बिल्लौद मार्ग पर बनी पुलिया जल मग्न हो गई जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पुलिया जल मग्न होने से शुक्रवार को दिन भर आवागमन बाधित रहा जिससे बिल्लौद,खेड़ा,खुटी, हिंगोरिया बड़ा,व आसपास के गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पाए तो मनासा से सीतामऊ चलने वाली बसे भी बाधित रही देर शाम तक पानी कि आवक अधिक थी जिसके चलते शनिवार सुबह तक रास्ता चालु होने के कयास लगाए जा रहे हैं।