सिंगोली

आचार्य श्री शान्तिसागर जी महाराज का समाधि महामहोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा

24 व 25 अगस्त को दो दिवसीय होगा धार्मिक आयोजन

सिंगोली (मुकेश जैन)बीसवीं सदी के प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती श्री शांतिसागर जी महामुनिराज का समाधि महामहोत्सव दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा | सिंगोली से मुकेश कुमार जैन नें बताया. परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज आचार्य श्री ज्ञैयसागर सागर जी महाराज व अर्ह योग प्रणेता मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज के आशीर्वाद से गुरु मां आर्यिका श्री प्रशममति माताजी व उपशममति माताजी ससघ के सानिध्य में 24 व 25 अगस्त को दो दिवसीय धार्मिक आयोजन होगा 24 अगस्त रविवार को प्रातः काल 8 बजें से माताजी ससंघ के मंगल प्रवचन प्रातः 9 बजे से आचार्य श्री के जीवन चारित्र पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा उद्बोधन सायं 6 बजे से आचार्य श्री के जीवन पर आधारित नाटिका होगी वही 25 अगस्त सोमवार को प्रातः काल 6:30 बजे से मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज द्वारा रचित शान्ति स्तुति शतकर्म संगीतमय विधान एवं आसपास के 16 गांवों के समाजजनों द्वारा विधान मे अर्घ समर्पण किया जाएगा सायं काल 6 बजे से गुरु भक्ति संध्या एवं संगीतमय गुरु आरती होगी जिसमें बडी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम को लेकर समाजजनों में काफ़ी उत्साह का वातावरण है सम्पूर्ण धार्मिक कार्यक्रम श्री शान्तिसागर सभा मण्डपम श्री विद्यासागर सन्त निलय पर आयोजित होगे वही माताजी ससंघ के मुखारविंद से संगीतमय श्री पार्श्वकथा पर मंगल प्रवचन प्रतिदिन हो रहे है जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन पुण्य अर्जित कर रहे हैं।बाहर से आने वाले सभी साधर्मी समाज जनो के लिए भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था सिंगोली समाज द्वारा की गईं हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}