समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 अगस्त 2025 शुक्रवार

=/////////////////////
कलेक्टर श्री चंद्रा ने किया नीमच में जिला अस्पताल के नव निर्मित सर्व सुविधायुक्त क्रिटिकल केयर भवन का निरीक्षण
नीमच 21 अगस्त 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरुवार की शाम को जिला चिकित्सालय नीमच के ट्रामा सेंटर के पीछे नव निर्मित 3 मंजीला क्रिटिकल केयर भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस भवन के आधार तल पर निर्मित पुछताछ कक्ष, पुलिस कक्ष, यूएसजी कक्ष, प्लास्टर कक्ष, माइनर प्रोसीजर कक्ष, डाईलाईजर कक्ष, पीओसी लैब कक्ष, एक्स-रे कक्ष, आपातकालीन वार्ड, एमसीएच एवं डॉक्टर कक्षों का निरीक्षण कर अवलोकन किया। उन्होने भवन के प्रथम तल पर निर्मित एसडीयू -1 कक्ष, नर्स ड्यूटी कक्ष, डॅाक्टर कक्ष, एसडीयू -1 कक्ष, जनरल वार्ड, आईसोलेशन वार्ड-1,2 एवं 3, क्लिनिकल परीक्षण कक्ष एवं द्वितीय तल पर निर्मित आईसीयू एवं आपरेशन थियेटर कक्षों का अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने इस नव निर्मित भवन में जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों और अन्य सुविधाओं के हस्तांतरण का सुव्यवस्थित प्लॉन बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये, जिससे कि, इस नव निर्मित क्रिटिकल केयर भवन का बेहतर एवं सुविधाजनक उपयोग किया जा सके।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटील, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक एवं डॉ. संगीता भारती, डॉ. विजय भारती आदि उपस्थित थे।
=============
जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान
ग्राम धामनिया में 2 करोड मूल्य की 7.39 हेक्टेयर चारागाह भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
नीमच 21 अगस्त 2025, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे शासकीय जमीनों के संरक्षण के अभियान के तहत एसडीएम श्री संजीव साहू, के निर्देशन में तहसीलदार-नीमच (ग्रामीण) श्री संतोष कुुमार द्वारा नीमच तहसील के ग्राम धामनिया में बडी कार्यवाही कर चारागाह मद की 7.39 हेक्टेयर शासकीय भूमि को 33 अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड रुपये से अधिक बताया जा रहा है।
तहसीलदार-नीमच (ग्रामीण) श्री संतोष कुमार उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम धामनिया में चारागाह मद की 7.39 हेक्टेयर शासकीय भूमि को 33 अतिक्रमणकारियों द्वारा बाडा, मकान, दुकान आदि ¬बनाकर अतिक्रमण किया गया था। तहसीलदार न्यायालय द्वारा पूर्व में उक्त शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने संबंधी आदेश पारित किया जा चुका था, परंतु पर्याप्त समय देने के बाद भी उक्त अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नही हटाने पर राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व विभाग की टीम ने गुरुवार को पुलिस तथा पंचायत के सहयोग से उक्त शासकीय जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवाया गया है।
तहसीलदार श्री संतोष कुमार ने बताया कि, वर्षाकाल को देखते हुये आवासीय एवं व्यवसायिक 6 संरचनाओं को वर्षाकाल समाप्ति तक हटाना स्थगित किया गया है।
//////////////////////////////////
खाद्य एवं औषधी प्रशासन की टीम द्वारा खोर में दूध डेयरी पर कार्यवाही
नीमच में भी 2 संस्थानों की जांच खाद्य पर्दाथों के कुल 11 नमूने लिए
नीमच 21 अगस्त 2025, एफएसएसएआई पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधी प्रशासन नीमच द्वारा गुरूवार को खोर स्थित श्री रामदेव दूध डेयरी का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं मौके से विक्रय के लिए भंडारित खाद्य पदार्थ पानी पतासे का पानी, मोतीचूर के लड्डू,मावा लड्डू, केसर बर्फी, चॉकलेट बर्फी, मूंगफली तेल, मिर्ची पाउडर, धनिया खड़ा, अजवाइन के 9 नमूने जांच हेतु लिए गए।
टीम द्वारा नीमच सब्जी मार्केट स्थित सेठिया किराना स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण कर मौके पर विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ उमंग दानेदार शुद्ध घी एवं हेरिटेज दानेदार देशी घी के 2 नमूने भी लिए । नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत आगामी कार्यवाही की जाएगी।
यह कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री राजू सौलंकी एवं श्री यशवंत कुमार शर्मा की टीम द्वारा की गई है ।
==°°============
मालाहेड़ा में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न- 43 रोगी लाभांवित
नीमच 21 अगस्त 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मालाहेड़ा द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र मालाहेड़ा में गुरूवार को निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 43 रोगियों की स्वास्थ्य जाँच, परामर्श एवं औषधियों का वितरण किया गया। रोगियों को आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा दिनचर्या में सुधार, नियमित योगाभ्यास एवं संतुलित आहार-विहार के महत्व पर मार्गदर्शन दिया गया। इस शिविर में डॉ. तुलसीराम अलावे, श्री अनवर ख़ान एवं श्रीमती तरूणा नंदवाला ने अपनी सेवाएं दी।
===============
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत नीमच से मथुरा-वृंदावन की नि:शुल्क यात्रा के लिए 250 यात्रियों का दल रवाना
जनप्रतिनिधियों ने नीमच रेल्वे स्टेशन पर किया तीर्थ यात्रियों का स्वागत
नीमच 21 अगस्त 2025, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए नीमच जिले से मथुरा-वृन्दावन तीर्थदर्शन यात्रा 21 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के लिए नीमच जिले से 250 यात्रियों का चयन कर, उन्हें यात्रा के लिए रवाना किया गया हैं।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत गुरूवार को नीमच जिले से 250 यात्रियों का दल मथुरा-वृंदावन की नि:शुल्क तीर्थदर्शन यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक विशेष ट्रेन से रवाना हुआ। साथ ही 10 अनुरक्षक भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं। मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, श्री हेमंत हरित, सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य मालू, श्री दीपक नागदा, श्री नीलेश पाटीदार, श्री दारासिह, श्री अनिल माली, श्री रोशन वर्मा, एसडीएम श्री संजीव साहू ने तीर्थ यात्रा पर जा रहे यात्रियों का पुष्पमाला पहंनाकर, स्वागत किया और उन्हें विशेष ट्रेन से मथुरा-वृंदावन के लिए रवाना किया। इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 10 कर्मचारी अनुरक्षक के रूप में मथुरा-वृंदावन गये है। नीमच जिले के तीर्थ यात्रियों का यह दल 24 अगस्त 2025 को अपनी तीर्थ यात्रा पूरी कर, पुन: वापस नीमच लौटेगा।
मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना खण्डेलवाल एवं श्री हेमंत हरित ने सभी तीर्थ यात्रियों को सफल एवं सुखद तीर्थयात्रा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण,पार्षदगण,तहसीलदार श्री संजय मालवीय सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री एवं उनके परिजन उपस्थित थे।
================
प्रवेश हेतु सीएलसी राउंड
25 अगस्त को आवेदक स्वयं उपस्थित हो आई.टी.आई. में
नीमच 21 अगस्त 2025, जिले के आई.टी.आई. में सी.एल.सी. राउंड हेतु नवीन आवेदकों को अधिकतम 5 च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य है। च्वाईस लॉक होने के पश्चात् संशोधन होना संभव नही है। सीएलसी राउंड में आवेदक को निर्धारित 25 अगस्त 2025 को आईटीआई में स्वंय उपस्थित होकर च्वाईस किए गए ट्रेड मे से किसी एक ट्रेड में प्रवेश हेतु उपस्थिति दर्ज करवाना आवश्यक है। जिन आवेदको के द्वारा उपस्थिति दर्ज करवाई गई है, केवल उन्ही आवेदकों की सूची से 26 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे पोर्टल पर व्यवसायवार मेरिट जारी की जायेगी। जिसे आईटीआई द्वारा सूचना पटल पर भी प्रिंट कर प्रदर्शित किया जायेगा। मेरिट केवल रिक्त सीटो की सख्या अनुसार ही जारी होगी।
28 अगस्त 2025 को आईटीआई के लॉगिन पर यदि सीटे रिक्त रहती है तो रिक्त सीटों के लिए जिन आवेदको की उपस्थिति 25 अगस्त 2025 को दर्ज की थी उनमे से शेष बचे आवेदकों की प्रतीक्षा मेरिट सूची आईटीआई द्वारा जारी की जायेगी। 28 अगस्त 2025 को आईटीआई द्वारा प्रतीक्षा मेरिट सूची को सूचना पटल पर प्रिंट कर चस्पा कर प्रदर्शित किया जायेगा। प्रतीक्षा मेरिट सूची अनुसार उपस्थित आवेदकों की उपस्थिति आईटीआई द्वारा दोपहर 02 बजे के बाद केवल उपस्थित आवेदको की सूची सूचना पटल पर लगाई जायेगी। 28 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे के पश्चात प्रवेश का कार्य किया जायेगा।
=================
प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के तहत 25 सितम्बर तक विद्यार्थी करें आवेदन
नीमच 21 अगस्त 2025, प्रतिभा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के वे विद्यार्थी, जिन्होंने योजना अंतर्गत शासकीय संस्थाओं में प्रवेश लिया है, वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को एमपीटास पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2025 हैं। यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इच्छुक पात्र विद्यार्थी समय पर आवेदन कर, योजना का लाभ ले सकते हैं।
=============…======
जिले के जरूरतमंद एवं कमजोर वर्ग के पशुपालकों को प्राथमिकता से दिलाए पशुचिकित्सा सेवाओं, सुविधाओं का लाभ-श्री चंद्रा
सभी पंचायतों के पशुपालकों को वाट्सअप ग्रुप बनाकर जोड़े- कलेक्टर
कलेक्टर ने की पशुपालन विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
नीमच 21 अगस्त 2025, जिले के सभी पशुपालकों का पंचायतवार, वाट्सअप ग्रुप बनाकर सभी पशु पालकों को ग्रुप में जोड़कर उन्हें पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करवाए। जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर पशुपालकों को पशुओं में नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान एवं सार्टेक्ड सीमन एवं अन्य पशुचिकित्सा सेवाओं और सुविधाओं का प्राथमिकता से लाभ दिलाए। सभी पशुपालको को 1962 फार्मर एप भी डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। जिससे, कि उन्हें अपने मोबाईल पर इस एप के माध्यम से पशुपालन विभाग की सभी सेवाओं की जानकारी उपलब्ध हो सके। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में पशुपालन विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में जिले के सभी पशु चिकित्सकों, पशुचिकित्सा विस्तार अधिकारियों, ए.वी.एफ.ओ. व अन्य अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, जि.के.सहकारी बैंक के श्री आर.पी.नागदा, उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने कृत्रिम गर्भाधान कार्य की अपेक्षित प्रगति नहीं लाने और ऑनलाईन एंट्री नहीं करवाने वाले प्रत्येक ब्लाक के न्यूनतम प्रगति वाले तीन-तीन ए.व्ही.एफ.ओ. को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश उप संचालक पशुपालन को दिए। कलेक्टर ने प्रत्येक ए.व्ही.एफ.ओ. स्तर पर इस वर्ष अब तक कृत्रिम गर्भाधान एवं सेक्स सार्टेक्ड सीमन के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने सभी ए.व्ही.एफ.ओ. को निर्धारित वार्षिक लक्ष्य का पचास प्रतिशत लक्ष्य सितम्बर अंत तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने पशुपालकों के के.सी.सी. प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की। अप्रेल 2025 से अब तक जिले में 10 हजार पशुपालकों के के.सी.सी.बनाए गये है। कलेक्टर ने शेष रहे पशुपालकों के भी के.सी.सी. प्रकरण तैयार कर बैंको को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी ए.व्ही.एफ.ओ. को नीमच विकासखण्ड में 1500-1500, मनासा में 2500, जावद में 3500 के.सी.सी. प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रस्तुत करने का लक्ष्य आवंटित कर 15 सितम्बर तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए हैं।
बैठक में पशु रोगी कल्याण समिति के आय व्यय की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि पशुपालन विभाग की सेवाओं को और विस्तार किया जाए, जिससे कि पशुरोगी कल्याण समिति की आय बढ़े। बैठक में कलेक्टर ने जिला खनिज मद से पशु चिकित्सालय मनासा के नवीन भवन निर्माण का प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने तथा जावद क्षेत्र में नये कृत्रिम गर्भाधान केंद्र, उपकेंद्र स्वीकृति के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भिजवाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जावद क्षेत्र में पशुचिकित्सा अमले के रिक्त पदों की पूर्ति, जिले में उपलब्ध अमले का युक्तियुक्तकरण करने के निर्देश भी दिए।
==========…..======
भारतीय रेडकास सोसायटी नीमच का निर्वाचन 25 अगस्त को होगा
नीमच 21 अगस्त 2025, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक प्रशासक भारतीय रेडकास सोसायटी नीमच सुश्री मयूरी जोक ने बताया, कि भारतीय रेडकास सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन एवं प्रबंध समिति जिला शाखा नीमच का निर्वाचन 25 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे रेडकास भवन में संपन्न होगा।
निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रेडकास नीमच के सभी आजीवन सदस्यों से नियत तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
निर्वाचन प्रक्रिया एवं पात्रता
जिला प्रबंध समिति के सदस्य बनने हेतु एक अगस्त 2025 की स्थिति में रेडकास नीमच के सभी आजीवन सदस्य मतदान हेतु अर्हता रखेंगें। पूर्व से पंजीकृत सदस्य अपना पंजीयन क्रमांक रेडकास कार्यालय से प्राप्त करें। मतदाता सूची कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है। मतदान हेतु सदस्यों को अपना फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। केवल नीमच रेडकास के आजीवन सदस्यगण ही निर्वाचन में भाग ले सकेंगें।
पदों का निर्वाचन
प्रबंध समिति के निर्वाचन उपरांत 25 अगस्त 2025 को ही समिति के सदस्यों में से चेयरमेन, वाईस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि (साधारण सभा) आदि पदों का चुनाव किया जावेगा।
नाम निर्देशन एवं समय सीमा
25 अगस्त 2025 को प्रातः 11:15 से 11:45 बजे तक नाम निर्देशन प्रकिया होगी। प्रात: 11:45 से 12:45 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच, दोपहर 2:45 से 1:00 बजे तक प्राविधिक सूची का प्रकाशन, दोपहर 1:00 से 1:30 बजे तक आपत्ति एवं नाम वापसी, दोपहर 2:00 बजे अंतिम सूची का प्रकाशन, दोपहर 3:00 बजे से मतदान एवं परिणाम, तत्पश्चात आगामी प्रक्रिया की जावेगी। सुश्री मयूरी जोक ने सभी आजीवन सदस्यों से अनुरोध किया है, कि वे निर्वाचन प्रकिया में सक्रिय रूप से भाग लें। निर्वाचन से सबंधित अधिक जानकारी एवं समस्या समाधान हेतु रेडकास कार्यालय नीमच एवं सहायक प्रशासक से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
================
परामर्शदात्री समिति की बैठक 28 अगस्त को
नीमच 21 अगस्त 2025, जिला स्तरीय पदामर्शदात्री समिति की बैठक 28 अगस्त 2025 गुरूवार को दोपहर 3 बजे आयोजित की जा रही है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित इस बैठक में सभी विभागों के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों के जिला स्तरीय अध्यक्ष एवं सचिवों और जिला अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का आगृह किया गया है।