
मलेनी नदी की पुलिया की रेलिंग पर बैठकर फोटो खिंचवाते समय किशोरी नदी में जा गिरी, पानी में बहने से पता नहीं चला

पुल की रेलिंग पर फोटो खिंचवाते समय कॉलेज छात्रा नदी में गिर गई। छात्रा का नाम काजल पिता परमानंद परिहार (17) है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीईआरएफ को भी बुलाया गया। रात तक मलेनी नदी में उसकी सर्चिंग की गई, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। रात व बारिश होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया। शुक्रवार सुबह रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।घटना गुरुवार शाम करीब 4.20 बजे अंगेठी बड़ौदा गांव की है।
जावरा। रतलाम जिले के ग्राम अंगेठी में मलेनी नदी की पुलिया की रेलिंग पर बैठकर फोटो खिंचवाते समय करीब 17 वर्षीय किशोरी पुलिया से नीचे नदी में जा गिरी और नदी के पानी में बह गई। ग्रामीणों, पुलिसकर्मियों व एसडीआरएफ की टीम ने काफी देर तक उसकी नदी में दूर-दूर तक तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। रात में अंधेरा होने से रेस्क्यू आपरेशन बंद कर दिया गया। शुक्रवार सुबह से पुन: उसकी तलाश के लिए अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 17 वर्षीय काजल परिहार पिता परमानंद परिहार निवासी ग्राम पलदूना अपने ममेरे भाई 15 वर्षीय नीरज के साथ ग्राम पलदूना से करीब चार किलोमीटर दूर ग्राम अंगेठी के पास से बह रही मलेनी नदी के पास स्थित माताजी के दर्शन करने व घूमने गई थी। वहां से लौटते समय शाम करीब सवा चार बजे वह नदी की पुलिया की रेलिंग पर बैठ गई थी तथा छोटा भाई मोबाइल फोन से काजल का फोटो ले रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से काजल नदी मे जा गिरी। छोटे भाई ने अन्य लोगों को जानकारी दी तथा गांव में जाकर काजल के पिता को भी घटना बताई। पिता परमानंद परिहार ने तत्काल ग्राम पंचायत पलदूना के सरपंच नितेश धाकड़ को सूचना दी।