गरोठमंदसौर जिला

माटी गणेश-सिद्ध गणेश’ अभियान, पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल

माटी गणेश-सिद्ध गणेश’ अभियान, पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा ‘माटी गणेश-सिद्ध गणेश’ अभियान शुरू किया, जिसका उद्देश्य मिट्टी और गोबर से बनी गणेश प्रतिमाओं को बढ़ावा देना है. यह पहल पर्यावरण संरक्षण और जल स्रोतों की स्वच्छता के लिए है.

इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और गणेश चतुर्थी पर्व पर जन-जन को पवित्र माटी और गौमाता के गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमाओं के उपयोग को प्रोत्साहित करना है, ताकि जल स्रोतों की स्वच्छता बनी रहे और प्राकृतिक संतुलन भी अक्षुण्ण रहे

इस अभियान में पर्यावरण हितैषी संस्थान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद्, नर्मदा समग्र द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदेश के सभी 313 विकासखण्ड में परिषद् के नेटवर्क से जुड़ी नवांकुर सखियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

प्रशिक्षित सखियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अपने ग्रामों में स्थानीय महिलाओं को प्रेरित-प्रशिक्षित कर मिट्टी की 10 लाख गणेश प्रतिमाओं की घर-घर स्थापना करायी जायेगी. अभियान का लक्ष्य 10 लाख गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर 25 लाख लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है, , इसी अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा आज विकास खण्ड गरोठ में जनपद सभागृह में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष गोकुलसिंह चौहान, खडावदा मण्डल अध्यक्ष सिताराम चारण, डॉ रामदयाल रावत पुर्व जिला मंत्री भजपा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी पीसी वर्मा जनपद पंचायत गरोठ, पंचायत समन्वयक हाड़ाजी, उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वतीजी को माल्यार्पण कर की गई उसके पश्चात मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक तृप्ति बौरागी द्वारा अथितियो का परिचय करवाया गया। अतिथियो द्वारा माटी गणेश प्रशिक्षण पर सभी प्रशिक्षणार्थियो को सम्बोधित किया गया। डॉ सुमन कुशवाह द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियो के मिट्टी से गणेशजी की प्रतिमा विधीवत बना कर प्रशिक्षण दिया गया, उसके पश्चात बनाई गई गणेशजी की प्रतिमा जनपद सीईओ सर को भेंट की गई। विकास खण्ड समन्वयक नारायणसिंह निनामा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से नन्दकिशोर प्रजापति, उदयलाल धाकड़, चौथमल रांगोठा, मेंटर्स बहादुरसिंह सिसोदिया, रघुवीरसिंह सोलंकी, हैमन्त पाण्डे, प्रियंका माण्दलिया, प्रस्फुटन समिति के सद्स्य, नवांकुर सखीया, सीएमसीएलडीपी के छात्र/छात्राऐ उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}