गरोठ छात्रावास से लापता तीन नाबालिग छात्राएं दस्तयाब ,परिवार पर परेशान करने और शादी का दबाव बनाने का लगाया आरोप

गरोठ छात्रावास से लापता तीन नाबालिग छात्राएं दस्तयाब ,परिवार पर परेशान करने और शादी का दबाव बनाने का लगाया आरोप
गरोठ रेलवे स्टेशन पर तीनों छात्राएं सीसीटीवी में कैद हुई थीं।
गरोठ के आदिम जाति कन्या छात्रावास से तीन नाबालिग छात्राएं कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लापता हो गईं थी। पुलिस ने मंगलवार देर रात तीनों को इंदौर से सकुशल दस्तयाब कर लिया है।
दरअसल, छात्राएं प्लानिंग के तहत रिक्शे से गरोठ रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां से रणथंभौर एक्सप्रेस से इंदौर चली गईं। परिजनों की सूचना पर गरोठ पुलिस ने उन्हें सकुशल ढूंढ़ लिया है।
अलग-अलग कारणों से घर छोड़कर गई थीं नाबालिग लड़कियां
थाना प्रभारी हरीश मालवीय ने बताया कि दो छात्राएं कातरा गांव की और एक धमनीया जाली गांव की रहने वाली हैं। एक छात्रा 13 साल की है, जबकि दो 15 साल की हैं।
पूछताछ में सामने आया कि तीनों अलग-अलग कारणों से घर छोड़कर गईं। एक छात्रा दोस्त ने बताया कि वह दोस्त के साथ गई थी। वहीं दूसरी का कहना है कि परिवार की ओर से उसपर शादी का दबाव बनाया जा रहा था। तीसरी ने परिवार पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने तीनों का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।