विश्व फोटोग्राफी दिवस: फोटोग्राफी के पेशे को ,,कला,, का दर्जा मिले

विश्व फोटोग्राफी दिवस: फोटोग्राफी के पेशे को ,,कला,, का दर्जा मिले
विशाल डाबी
संचालक -फोटोग्राफर एवं भलाई की
सप्लाई टीम शामगढ़
फोटोग्राफी के पेशे को ,,कला,, का दर्जा मिले क्योंकि आज तक फोटोग्राफी के काम को किसी प्रकार का कोई दर्जा नहीं दिया गया आज भी यह कार्य मजदूरी के अंतर्गत आता है जबकि बहुत ही हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ पूरी तरह कलात्मक भी है क्योंकि कमरे सिर्फ मशीन है परंतु काम व्यक्ति ही करता है तस्वीरों को देखने का उनका नजरिया और उन्हें लोगों तक पहुंचाने और पेश करने का अपना जो निजी अनुभव है वह एक कला है इस अवसर पर जब चर्चा हुई तो विशाल डाबी बताया कि फोटोग्राफरों को किस-किस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है आज किसी फोटोग्राफर को लोन मिलने में समस्या आती है उसको किसी भी प्रकार की शासकीय सहायता उपलब्ध नहीं है कॉविड कोरोना के अंतर्गत जब हर छोटे बड़े व्यवसाय को किसानों को या अन्य कामगार व्यक्तियों को सरकार की ओर से कोई ना कोई छूट मिली थी तब फोटोग्राफरों को ऐसी कोई सुविधा नहीं मिली जबकि उस समय 3 महीने तक व्यवसाय बंद था शादियां अगले 6 महीने तक बंद रही और जो शादियां हुई वह भी बहुत बड़े स्तर पर नहीं हुई लगभग 2 साल तक व्यवसाय प्रभावित रहा उसके बाद भी किसी फोटोग्राफर को किसी प्रकार की कोई शासकीय सुविधा या फिर अपने व्यवसाय को संभालने आगे बढ़ाने के लिए कोई लोन की व्यवस्था नहीं मिली और ना ही इसके लिए कोई खास प्रावधान है ऐसे में यदि फोटोग्राफी के कार्य को कला का दर्जा मिलता है तो फोटोग्राफरों के लिए स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लोन की व्यवस्था होगी यही नहीं जब कहीं किसी फोटोग्राफर भाई का कोई एक्सीडेंट होता है या बीमारी होती है ऐसे में उन्हें चिकित्सा सुविधा भी मिलने की संभावना रहेगी आज जब छोटे से छोटे कामगार व्यक्ति को भी कलात्मक या कलाकार का दर्जा प्राप्त है ऐसे में पूरी दुनिया की यादों को संजोने वाले खुशी से लेकर गम सभी तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फोटोग्राफर को आज तक कोई पहचान नहीं मिली इसलिए मेरा शासन प्रशासन से निवेदन है कि इस बात को आगे से आगे तक पहुंचाएं और फोटोग्राफी के कार्य को कला का दर्जा दिलाने में मदद करें समस्त जिले के क्षेत्र के फोटोग्राफर भाइयों से भी निवेदन है कि इस मुहिम में अपना साथ दे इस बात को आगे बढ़ाएं आने वाले समय में इस बात को लेकर आवेदन निवेदन हो ज्ञापन भी दिए जाएंगे ताकि यह बात सरकार तक पहुंचे।