समाजसेवकों, छात्रों ने मिट्टी से बने गणेश जी कि प्रतिमा का पूजन करने का लिया संकल्प

सीतामऊ। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीतामऊ में खंड स्तरीय माटी गणेश सिद्ध गणेश अंतर्गत मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाने की कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन जनपद पंचायत के सभा कक्ष में भाजपा जिला मंत्री हितेश शुक्ला, सभापति विवेक सोनगरा,कैलाश गुर्जर गजेंद्र पाटीदार, जिला समन्वय तृप्ति बैरागी के अतिथि में ब्लॉक समन्वयक श्री नारायण सिंह निनामा की अध्यक्षता में एवं समाजसेवी श्री दिलीप भटनागर, श्री रजनीश शर्मा, श्री लक्ष्मण मालवीय कुशाल सिंह परिहार, कन्हैयालाल सूर्यवंशी मांगीलाल बामनिया बलाराम मेहर महेश सोनी दिलीप जैन आदि नवांकुर संस्था प्रमुख ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं बीएसडब्ल्यू के छात्रों कि उपस्थिति में गणेश जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर नवांकुर संस्था प्रमुख ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं बीएसडब्ल्यू के छात्रों को बहिन दीपा प्रजापति मंदसौर द्वारा मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाना सिखाया गया। कार्यशाला प्रशिक्षण में सभी उपस्थित समाजसेवकों छात्रों ने गणेश चतुर्थी पर मिट्टी (माटी) से बनी गणेश प्रतिमा का पूजन करने, प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) और हानिकारक रंगों से बनी मूर्तियों का उपयोग नहीं करने तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित प्रतिमाओं को खरीदने और विसर्जन के दौरान जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं कर बल्कि वैकल्पिक हरित उपाय अपनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी माटी कला और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।