गुणवत्ता और समय सीमा में पूर्ण हों जल जीवन मिशन के कार्य : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

हर घर तक पहुंचे शुद्ध पेयजल, लापरवाह ठेकेदारों पर करें सख्त कार्रवाई
कलेक्टर ने इंटेक वेल एवं जल उपचार संयंत्र एवं जल जीवन मिशन के कार्यों का गांवों में निरीक्षण किया
मंदसौर।जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का डिगावमाली, बिलांत्री, कमालपुरा, दलखेड़ी एवं गुड़भेली गांव में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों की धीमी प्रगति एवं लापरवाही पर उन्होंने गहरी नाराज़गी व्यक्त की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित जल निगम एवं पीएचई के अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए। प्रत्येक गांव में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होना चाहिए, किसी भी घर को इस मिशन से वंचित न रखा जाए। पाइपलाइन गहरी एवं मजबूती से डाली जाए ताकि टूट-फूट की स्थिति न बने। अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर उनके भुगतान रोकने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है, उन्हें हैंडओवर नहीं किया जाएगा। ठेकेदारों के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों व पाइपलाइनों की मरम्मत ठेकेदारों से ही करवाई जाए। गांव-गांव में पानी की टेस्टिंग कराई जाए और यदि पानी खराब पाया जाता है तो उसका समाधान तुरंत निकाला जाए।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राम स्तरीय पेयजल समितियों को सक्रिय किया जाए तथा सीईओ जनपद पंचायत गांवों में बैठकर लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। पीएचई विभाग अब तक कितने गांवों में कार्य पूर्ण कर हैंडओवर कर चुका है, इसकी सूची पंचायतों को उपलब्ध कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किलगारी में इंटेक वेल तथा गोपालपुरा में जल उपचार संयंत्र में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इंटेक वेल वह संरचना है, जो जल स्रोत से पानी लेकर पंपिंग और उपचार के लिए भेजती है, वहीं जल उपचार संयंत्र वह जगह है जहाँ नदी के पानी को साफ़ और शुद्ध कर पीने योग्य बनाया जाता है।कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य दिसंबर तक पूर्ण कर लिए जाएं। हाउसहोल्ड कनेक्शन चेक किए जाएं तथा फिल्टर हाउस, क्लियर टैंक, पंप रूम एवं केमिकल हाउस सहित सभी कार्यों को अगले दो माह में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।