रतलामपिपलोदाशोंक संदेश
जड़वासा में मंगलदास जी महाराज की तस्वीर पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जड़वासा
जड़वासा में मंगलदास जी महाराज की तस्वीर पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की

श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर निर्माण 2023 के आधार स्तंभ की भूमिका एवं मार्गदर्शन करने वाले परम श्रद्धेय श्री श्री 1008 श्री मंगलदास जी महाराज रूप नगर फंटा वाले गुरु जी का दिनांक 14 अगस्त 2025 को प्रभु मिलन हो गया है जिनकी आत्म शांति के लिए भंवर लाल (लारवना) कुमावत एवं बालाराम (लारवना) कुमावत व समस्त लारवना कुमावत परिवार ओर गांव के सभी भक्तों द्वारा श्रद्धेय प्रार्थना व दीप प्रज्वलित कर गुरु के चरणों में पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित कर पंचमुखी बालाजी मंदिर जड़वासा पर महाआरती का आयोजन करने के पश्चात श्रद्धालुओं को महाप्रसादी वितरित के पश्चात आयोजन का सफल समापन हुआ।