2028 सिंहस्थ मद से मंदसौर के विकास कार्यों कि स्वीकृति को लेकर विधायक जैन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

2028 सिंहस्थ मद से मंदसौर के विकास कार्यों कि स्वीकृति को लेकर विधायक जैन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
मंदसौर।आगामी 2028 में सिंहस्थ का महापर्व आने वाला है इस हेतु मंदसौर में भी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर भक्तों का लाखों की संख्या में आगमन पर शहर में पार्किंग और सड़क चौड़ीकरण सी.सी रोड और पशुपतिनाथ लोक के दूसरे चरण की राशि आदि विकास कार्यों कि स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री मोहन यादव को मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने पत्र लिखकर कार्यों को स्वीकृत करने का अनुरोध किया।
क्षेत्रीय विधायक श्री विपिन जैन ने बताया कि सिंहस्थ मद 2028 अंतर्गत मंदसौर शहर में पार्किंग निर्माण और पशुपतिनाथ पहुंच मार्ग के चोड़ीकरण और सीसी रोड हेतु प्रस्ताव सिंहस्थ मद में जोड़े जाने हेतु कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग से चर्चा कर प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु पत्र प्रेषित किए हैं वहीं स्वीकृति हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को भी पत्र लिखकर कार्यों को स्वीकृत करने का अनुरोध किया है आगामी 2028 में सिंहस्थ का महापर्व आने वाला है इस हेतु मंदसौर में भी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर भक्तों का लाखों की संख्या में आगमन होगा ऐसी स्थिति में निश्चित ही मंदसौर शहर में पार्किंग निर्माण और सड़क चोड़ीकरण की सख्त से सख्त आवश्यकता है
इसी संबंध में क्षेत्रीय विधायक विपिन जैन द्वारा भगवान पशुपतिनाथ मंदिर हेतु महाराणा प्रताप चौराहा से नयापुरा रोड धान मंडी होते हुए प्रतापगढ़ पुलिया पशुपतिनाथ पहुंच मार्ग के चोड़ीकरण और सी.सी निर्माण हेतु पत्र प्रेषित कर प्रस्ताव शासन स्तर को भेजना का आग्रह किया है वही पार्किंग हेतु प्रतापगढ़ पुलिया पंप हाउस धान मंडी के पास पर्याप्त मात्रा में शासकीय जमीन स्थित है वहां पर पार्किंग स्थल का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन से स्वीकृति हेतु भेजने का अनुरोध किया है ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश में सिंहस्थ महापर्व 2028 हेतु तैयारीया चल रही है उसी क्रम में यह दोनों प्रस्ताव भी तैयार कर शासन को भेजने का आग्रह किया है ताकि मंदसौर शहर में ट्रैफिक समस्या और यातायात के आगमन सुगमता हो सके ज्ञात हो कि पूर्व में भी मंदसौर शहर में सिंहस्थ मद अंतर्गत करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है उसी क्रम में नवीन प्रस्ताव भेजने हेतु कलेक्टर से चर्चा की गई है |
वही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को भगवान पशुपतिनाथ लोक के दूसरे चरण अंतर्गत 25 करोड रुपए की राशि स्वीकृत किए जाने हेतु भी पत्र प्रेषित किया है।वही मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के वंचित ग्रामों में फसल बीमा की राशि नहीं आने के संबंध में भी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मुआवजा राशि से वंचित गांव के किसानों को लाभान्वित करने का अनुरोध किया है ।