समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 अगस्त 2025 बुधवार

///////////////////////////
श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर मे आंगतुक भक्तों के लिए सुविधा का अभाव
जय हिन्द्र ग्रुप ने भक्तों के लिए निःशुल्क भोजनशाला, विश्राम गृह, जैसी सुलभ व्यवस्था की मांग का ज्ञापन दिया
मंदसौर। विश्व विख्यात अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर मे आंगतुक भक्तों के लिए निःशुल्क भोजनशाला, विश्राम गृह, सुलभ शोचालय की सुलभ व्यवस्था के अभाव मे कई लोग परेशान होते देखे जा रहे है। सुविधा बढाने को लेकर जय हिन्द ग्रुप मंदसौर ने एक लिखित ज्ञापन जागरूक कलेक्टर श्रीमती अद्विती गर्ग को सौपा और मांग रखी की दुर दराज से आ रहे भगवान भोले के भक्तों को निःशुल्क भोजनशाला, विश्राम गृह, सुलभ शोचालय की सुलभ व्यवस्था मिले ऐसे प्रयास हो। जय हिन्द्र ग्रुप के कुलदीपसिंह गौड़ ने प्रेस को जानकारी देते हूए बताया की मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई मे पहॅूचकर ग्रुप की और से कलेक्टर पदेन अध्यक्ष श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति मंदसौर से मांग कर है की श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर मे वर्तमान मे आगतंक दर्शनार्थीयों के लिए उचित व्यवस्था के अभाव है। जहां निःशुल्क भोजनशाला, आंगतुक भक्तों के लिए विश्राम गृह, सुलभ शोचालय की सुलभ सुविधा मिले।
==========
जीतने वाला साउथ से और हारने वाला भी!
उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन VS सुदर्शन रेड्डी में जंग होगी।
======
थाना प्रभारी श्री मालवीय को दिया ज्ञापन

=========
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम जुलूस के मार्ग का किया निरीक्षण

सीतामऊ आजाद चौक में S.D.O.P. दिनेश प्रजापत थाना प्रभारी मोहन मालवीय और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में मोहर्रम के जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया गया पुलिस प्रशासन ने हर वर्ष को तरह शांति सद्भावना के साथ निकाले जाए ताज़िए और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सीतामऊ में मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद सुरक्षा व्यस्था की गई है। इस मोहर्रम के मौके पर ग्रामीण अंचलों और सीतामऊ शहर के तमाम मुस्लिम समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
============
जनसुनवाई बनी आमजन की आवाज़ : कलेक्टर, एडीएम व सीईओ ने 74 आवेदकों की सुनी पीड़ा

जनसुनवाई में आए प्रमुख आवेदन में नावली निवासी राजेश कुमार द्वारा मंदिर की रसोई निर्माण एवं चबूतरे पर टीनशेड नवीनीकरण के संबंध में आवेदन, जिस पर तहसीलदार मंदसौर को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। खेताखेड़ा निवासी लक्ष्मीनारायण ने अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह की जांच हेतु आवेदन दिया, जिस पर सीईओ जनपद सितामऊ को जांच के निर्देश दिए। काचरिया चन्द्रावत निवासी देवीलाल ने निजी विद्यालय से पुत्री का स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने संबंधी आवेदन दिया, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी मंदसौर को जांच कर कार्यवाही करने को कहा गया। चांदाखेड़ी निवासी मांगीलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर सीईओ जनपद मंदसौर को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसके अलावा जनसुनवाई के दौरान शासकीय पट्टे की भूमि पर अवैध निर्माण, मकानों से अवैध कब्जा हटाने, विद्युत डीपी लगवाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि दिलवाने, पीएम आवास योजना की विसंगतियों को दूर करने, किसान सम्मान निधि की राशि दिलवाने, सफाई कर्मियों की मजदूरी बढ़ाने आदि विषयों पर भी आवेदन प्राप्त हुए।
=======
ग्राम मुल्तानपुरा में GBS बीमारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को किया गया जागरूक

सत्र में विद्यार्थियों को बताया गया कि GBS एक दुर्लभ लेकिन गंभीर बीमारी है, जो नसों को प्रभावित करती है और समय पर पहचान एवं उपचार से इसका प्रबंधन संभव है। बच्चों को रोग के लक्षणों, बचाव के उपायों तथा समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से समझाया गया।
मुख्य संदेश जो बच्चों को दिए गए:
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। स्वच्छ एवं सुरक्षित भोजन (Safe Food) का ही सेवन करें। हाथ धोने की आदत को दैनिक जीवन में अपनाएं। बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
कार्यक्रम के दौरान टीम द्वारा विद्यार्थियों को व्यावहारिक तरीके से हाथ धोने की सही विधि भी सिखाई गई और उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के महत्व से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज की टीम एवं IDSP टीम के चिकित्सकों ने बच्चों से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
=======
मंदसौर जिले में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
मंदसौर 19 अगस्त 25/ भारत सरकार के तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान दिशा-निर्देशों के तहत मंदसौर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल एवं जिला पंचायत भवन, मंदसौर में संपन्न हुई।
कार्यशाला का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड समन्वयक उपस्थित रहे।
सीईओ श्री जैन ने निर्देश दिए कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को 25 अगस्त से 21 सितम्बर 2025 तक तंबाकू मुक्त बनाने हेतु निर्धारित गतिविधियों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।
तंबाकू मुक्त संस्थान के लिए निर्धारित मापदंड
शिक्षण संस्थान के प्रमुख स्थानों पर “तंबाकू मुक्त क्षेत्र” बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। संस्थान परिसर में तंबाकू उपयोग का कोई भी प्रमाण (सिगरेट-बीड़ी के टुकड़े, गुटखा-तंबाकू पाउच, पीक के धब्बे आदि) नहीं होना चाहिए। पिछले छह माह में संस्थान द्वारा तंबाकू नियंत्रण संबंधी कम से कम एक गतिविधि आयोजित की जानी चाहिए।
शिक्षण संस्थान के 100 गज की परिधि में तंबाकू उत्पादों की दुकान नहीं होनी चाहिए।
कार्यशाला में मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन, इंदौर के श्री रोहित पालीवाल द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। एनटीसीपी नोडल अधिकारी डॉ. लेखा तंवर ने बताया कि इन गतिविधियों का दस्तावेजीकरण अनिवार्य है।
यह पहल जिले में विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से बचाने तथा एक स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
==========
जिले के सर्वोत्कृष्ट कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन 15 सितम्बर तक आमंत्रित
मंदसौर 19 अगस्त 25 / परियोजना संचालक आत्मा, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि, आत्मा (एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी) योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए सर्वोत्कृष्ट कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इस योजना के तहत जिले से 05 कृषकों का चयन कर प्रत्येक को 10 हजार का पुरस्कार एवं एक कृषक को सर्वोत्कृष्ट कृषक पुरस्कार स्वरूप 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।
यह पुरस्कार उन कृषकों को दिया जाएगा जिन्होंने अपने खेत में नई कृषि तकनीकियों का सफलतापूर्वक उपयोग कर उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि की है तथा उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन आदि से आय बढ़ाने के नवाचार किए हैं।
कृषक भाई आवेदन पत्र संबंधित विभाग जैसे कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं कृषि अभियांत्रिकी इत्यादि विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 है।
===============
जिला स्तरीय नेशनल लोक अदालत 13 सितम्बर को आयोजित होगी
मंदसौर 19 अगस्त 25/ न्यायधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निगवाल द्वारा बताया गया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय मंदसौर तथा तहसील न्यायालय गरोठ, भानपुरा, सीतामऊ, नारायणगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर 2025 को किया जावेगा।
नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिगृहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, बिल, टेलीफोन बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़कर), सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रिलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को निराकरण हेतु रखा जावेगा।
लोक अदालत में म.प्र. पश्चिम विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 13 सितम्बर 2025 को होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में निम्न दाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि 05 किलो वाट भार तक के गैर घरेलु, 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को नियमानुसार छूट दी जावेगी।
प्रिलिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जानें पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छःमाही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्श की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट की जावेगी।
लिटिगेशन स्तर पर :- कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छःमाही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्श की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जावेगी।
नेशनल लोक अदालत में आवेदक द्वारा विद्युत चोरी, अनाधिकृत उपयोग पहली बार किये जाने की स्थिति में ही दी जावेगी। विद्युत चोरी, अनाधिकृत उपयोग के प्रकरणों में पूर्व की लोक अदालत, अदालतों में छूट प्राप्त किये उपभोक्ता, उपयोगकर्ता छूट के पात्र नहीं होंगे। सामान्य विद्युत देयकों के विरूद्ध बकाया राशि पर कोई छूट नहीं दी जायेगी। 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में उपरोक्तानुसार दी जा रही छूट आंकलित सिविल दायित्व 10 दस लाख रूपये तक के प्रकरणों के लिये सिमित रहेगी। यह छूट मात्र नेशनल लोक अदालत 13 सितम्बर 2025 में समझौता करने के लिये ही लागू रहेगी। अपराध शमन फीस अधिनियम के प्रावधान अनुसार वसूल की जावेगी।
लोक अदालत के संबंध में जानकारी एवं कठिनाई या किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए पक्षकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के कार्यालयीन समय में जिला विधिक सहायता अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
==========
भारतीय रेडक्रास जिला शाखा मंदसौर का निर्वाचन 25 अगस्त को
मंदसौर 19 अगस्त 25/ डिप्टी कलेक्टर एवं मानसेवी सचिव, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, मंदसौर ने बताया कि भारतीय रेडक्रास प्रबंध समिति, जिला शाखा मंदसौर का निर्वाचन 25 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे से श्री संजय गांधी उद्यान परिसर में संपन्न होगा।
निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी आजीवन सदस्यों से नियत तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया एवं पात्रता
जिला प्रबंध समिति के सदस्य बनने हेतु अर्हता केवल आजीवन सदस्यता होगी।
समिति में न्यूनतम 21 सदस्य होंगे। पूर्व से पंजीकृत सदस्य अपना पंजीयन क्रमांक रेडक्रास कार्यालय से प्राप्त करें।
मतदाता सूची कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है। मतदान हेतु सदस्यों को अपना फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। केवल मंदसौर जिले के सदस्यगण ही निर्वाचन में भाग ले सकेंगे।
पदों का निर्वाचन
प्रबंध समिति के निर्वाचन उपरांत 25 अगस्त को ही समिति के सदस्यों में से चेयरमेन, वाइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि (साधारण सभा) आदि पदों का चुनाव किया जाएगा।
नाम निर्देशन एवं समय-सीमा
24 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक नाम निर्देशन प्रक्रिया होगी। दोपहर 12:00 से 01:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच। 01:00 से 02:00 बजे तक प्राविधिक सूची का प्रकाशन। 02:00 से 03:00 बजे तक आपत्ति एवं नाम वापसी। 04:00 बजे अंतिम सूची का प्रकाशन।
मतदान एवं परिणाम
मतदान 25 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक होगा। सायं 05:00 बजे के बाद मतगणना कर निर्वाचन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
सदस्यों से अनुरोध है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें। निर्वाचन से संबंधित अधिक जानकारी एवं समस्या समाधान हेतु रेडक्रास कार्यालय एवं सचिव से संपर्क किया जा सकता है।
=========
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 20 अगस्त को
मंदसौर 19 अगस्त 25/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 20 अगस्त 2025 को शाम 05.00 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभा-भवन में आयोजित होगी।
================
विश्व मच्छर दिवस 20 अगस्त को मनाया जाएगा
मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
मंदसौर 19 अगस्त 25 / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रतिवर्ष 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना है, ताकि आमजन मच्छर जनित बीमारियों से अपना बचाव कर सके।
उन्होंने बताया कि मच्छर घरों के अंदर भरे हुए कंटेनरों एवं आसपास रुके हुए पानी में पनपते हैं। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए –
पानी की टंकियों और बर्तनों को ढक्कन लगाकर रखें। कूलर की नियमित सफाई कर उसे सूखा दें। रोजाना उपयोग होने वाले छोटे कंटेनरों को इस्तेमाल के बाद उल्टा करके रखें। फ्रिज के पीछे की ट्रे को प्रत्येक 7 दिन में साफ करें। सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाएँ। यदि कहीं पानी का जमाव है तो उसमें मच्छरों को पनपने से रोकने हेतु केरोसीन या वाहनों का जला हुआ तेल डालें।
मच्छरों से बचाव के उपाय
बच्चों को बाहर भेजते समय फुल बाजू के कपड़े पहनाएँ। सुबह-शाम दरवाजे और खिड़कियाँ बंद रखें। मच्छरदानी का उपयोग करें। ओडोमास/रिपेलेंट का प्रयोग करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियाँ जैसे- मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचने के लिए सबसे जरूरी है मच्छरों के काटने से बचना। यदि किसी व्यक्ति को बुखार आता है तो तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक को दिखाएँ।
===========
अभयदान की महत्ता समझे, जीवों को अभयदान देने का प्रयास करें- साध्वी श्री शीलरेखाजी म.सा.
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री शीलरेखाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 9 ने नईआबादी स्थित आराधना भवन मंदिर के हाल में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को यहां धर्मसभा में कहा कि जीवों की हिंसा से बचना ही चाहिये। प्रभु महावीर ने हमें दया करने का संदेश दिया है। प्रभु महावीर ने जब दीक्षा ली थी उसके बाद साढ़े बारह वर्षों तक कठोर तप किया। उस दौरान संगम देव ने कई प्रकार के उपसर्ग (दुख) देकर प्रभु महावीर को तकलीफ दी वह 6 माह तक उनकी परीक्षा लेने के उद्देश्य से उन्हें दुख देता रहा लेकिन जब वह अपने उद्देश्य में सफल नहीं होने के कारण पुनः देवलोक 6 माह बाद जाने लगा तो प्रभु महावीर को बहुत दुख अनुभव हुआ इसका कारण था कि प्रभु महावीर को 6 माह तक उपसर्ग देने के कारण उसने नरक गति में जाने का बंध कर दिया था। महावीर को यह दुख हुआ कि इसकेा नरक गति मिली है जो कि नहीं मिलती। आपने क्षणिक जो राजगृही नगरी के राजा थे उनके जमाई जो कि संयम लेने के बाद मुनि बन गये थे उनका वृतान्त भी श्रवण कराया और कहा कि मुनिश्री की एक स्वर्णकार ने हत्या कर दी थी। हत्या का पाप होने के बाद वह स्वर्णकार राजा क्षणिक के दरबार में मुनिश्री के वेश में पहुंचा और उनसे हत्या की बात कबुल की। राजा क्षणिक ने मुनिश्री के वेश में होने के कारण अपने जमाई के हत्यारे को भी क्षमा कर दिया और उसे मृत्यु दण्ड नहीं दिया जबकि राजा क्षणिक उसे मृत्यु दण्ड दे सकते थे। राजा क्षणिक ने एक हत्यारे को प्राण दण्ड नहीं देकर उसे अभयदान दिया। इसी कारण राजा क्षणिक जैन आगमों में श्रेष्ठ शासक के रूप में पुजनीय है। धर्मसभा में बड़ी संख्या मंे श्रावक श्राविकाये भी उपस्थित थे। धर्मसभा के पश्चात् सज्जनलाल दिलीप रांका परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई।
——————-
पर्युषण महापर्व में रूपचांद आराधना भवन में होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम
मंदसौर। श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोज जैन, सचिव पंकज खटोड़ ने बताया कि पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व आज 20 अगस्त से 27 अगस्त तक रहेंगे। इस दौरान 8 दिवस में प्रतिदिन श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति के द्वारा चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में विविध कार्यक्रम होंगे। प्रातः 6 बजे प्रतिक्रमण, 6.45 बजे प्रभुजी की प्रतिमाओं का पक्षाल एवं अभिषेक, 7 बजे केसर पूजा होगी। प्रवचन का समय प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक होगा जिसमें शास्त्र वाचन एवं प्रवचन दोनों होंगे। सायं 7 बजे प्रतिक्रमण होंगे। महिलाओं एवं पुरुषों का स्थान अलग-अलग रहेगा। रात्रि 8.30 बजे प्रभु भक्ति (भक्ति संध्या) होगी। भगवान महावीर एवं तीर्थंकरों का जन्मवाचन 24 अगस्त रविवार को प्रातःकाल शास्त्र वाचन के बाद होगा। जन्मवाचन पूर्व श्रीसंघ के द्वारा वर्षभर की धार्मिक गतिविधियों की वार्षिक बोलिया भी रूपचांद आराधना भवन में लगेगी। जन्मवाचन के बाद पालनाजी का जुलूस भी निकलेगा। संवत्सरी पर्व 27 अगस्त को मनेगा। 28 अगस्त को सामूहिक क्षमापना पर्व भी मनेगा तथा सामूहिक पारणा भी होगा।