गारियाखेड़ी- कराड़िया मार्ग के खाल नाले पर ग्रामीणों ने पुलिया बनाने की मांग

खड़ावदा । गरोठ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गारियाखेडी के पास में स्थित कराडीया, खेड़ा गांव स्थित है, कराडीया, खेड़ा गांव डामरीकृत सड़क से जुड़ा है, परंतु उसका रास्ता गांव की आबादी से होकर निकलता है, गांव की आबादी में से बड़े वाहन नहीं गुजर सकते, इस परिस्थिति में लोग एक कच्चे रास्ते को खाल को पार कर उन्हें निकालना पड़ता है, जहां पर बारिश में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। तथा गांधी सागर जलाशय का यहां पर बैकवॉटर भी भरा रहता है, इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए यहां पर डबल डेकर पाइप वाला पुल विकसित किया जा सकता है, ताकि कम खर्चे में यहां पर एक अच्छा ब्रिज निर्माण हो जाए। तथा उस पर वाहन भी अच्छे से गुजार सके। हालांकि क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि इस समस्या से वाकिफ है, उसके उपरांत में अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। खेड़ा, कराडीया के ग्राम वासियों ने शीघ्र यहां पर नया ब्रिज स्वीकृत करवाने की मांग की है।