कांग्रेस ने जारी किया चेतावनी पत्र, जिलाध्यक्ष के विरोध को लेकर डाली गई पोस्ट को 24 घंटे के अंदर हटाए नहीं तो कार्रवाई की जाएगी

कांग्रेस ने जारी किया चेतावनी पत्र, जिलाध्यक्ष के विरोध को लेकर डाली गई पोस्ट को 24 घंटे के अंदर हटाए नहीं तो कार्रवाई की जाएगी
भोपाल।कांग्रेस ने बढ़ते विरोध को रोकने और संगठन को मजबूत करने कि दिशा में ले जाने के लिए कदम उठाते हुए जारी किया चेतावनी पत्र,,कार्यकर्ताओं से किया आव्हान सोशल मीडिया पर जिलाध्यक्ष को लेकर जो भी विरोध की पोस्ट डाली गई है उन सभी को 24 घंटे के अंदर हटाए नहीं तो संगठन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले द्वारा दिनांक 18 अगस्त को पत्र क्र. 830 परामर्श / चेतावनी पत्र जारी किया गया जिसमें संगठन सृजन अभियान के माध्यम से मध्यप्रदेश संस्था शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के चयन हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर अ.भा. कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 16 अगस्त, 2025 को अध्यक्षों के मनोनयन की सूची जारी की गई है।
उक्त संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है कि अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण सोशल मीडिया एवं वाट्सएप-फेसबुक पर वरिष्ठ नेतृत्व के विरूद्ध वक्तव्य जारी किये जा रहे है। जो घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है। सभी के विचारों का स्वागत है, लेकिन इसके लिए जिला स्तर पर जिला समन्वय समिति है। प्रदेश में अनुशासन समिति है, इसके साथ ही माननीय प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं संगठन महामंत्री का पार्टी फोरम है जिनके समक्ष आप अपनी भावनाएं प्रकट कर सकते है ।
उक्त संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके द्वारा सोशल मीडिया एवं वाट्सएप-फेसबुक पर दिए गए पार्टी / नेता विरोधी वक्तव्य को आगामी 24 घंटे के अंदर हटाना सुनिश्चित करें। यदि पोस्ट समय सीमा में नहीं हटाई गई तो आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी ।