शहर कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपियो को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपियो को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मंदसोर श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी. एस. बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री जितेन्द्र सिंह भास्कर के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा दिनांक 17-08-25 को हत्या के प्रयास के पंजीबद्ध अपराध के आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
17-08-2025 रात्रि में फरियादिया नफिसा पति मंजूर शाह उम्र 28 वर्ष निवासी आवाडा घाटी, खानपुरा, मंदसौर द्वारा थाना कोतवाली पर आकर रिपोर्ट किया की उसका पति मंजुर एवं उसका दोस्त शाहरुख दोनो काम पर से वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान आरोपी चिन्टु उर्फ साहिल व अकरम उर्फ बायलर दोनो के द्वारा फरियादिया के पति मंजुर के साथ तलवार से व पंच से जान से मारने की नियत से उन पर जान लेवा हमला किया जिससे आहत व्यक्ति मंजुर को गर्दन व कान पर चोट आई व अन्य आहत व्यक्ति शाहरुख के द्वारा बचाव करने पर उस पर भी तलवार से जानलेवा हमला किया जिससे उसके हाथ मे तलवार से लगने से चोट आई । फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी चिन्टु उर्फ साहिल खान पिता गुजलार अहमद खान पठान निवासी गांगी मस्जिद के पीछे खानपुरा व अकरम गोरी उर्फ बायलर पिता बाबु खान गोरी जाति रंगरेज मुसलमान निवासी सर्राफा बाजार माल्या की पोल मदंसोर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 426/2025 धारा 109, 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध किया गया जाकर अनुसंधान मे लिया गया।
उक्त अपराध मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार पुलिस टीमे सक्रिय कर थाने के पुलिस बल के अलग अलग टीम तैयार कर सक्रीय की जाकर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है जिनकी गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाकर उनसे घटना में प्रयुक्त हथियार विधिवत जप्त किया गया है। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जावेगी
आरोपी – 01-चिन्टु उर्फ साहिल खान पिता गुजलार अहमद खान पठान उम्र 28 साल निवासी गांगी मस्जिद के पीछे खानपुरा
02-अकरम गोरी उर्फ बायलर पिता बाबु खान गोरी जाति रंगरेज मुसलमान उम्र 30 साल निवासी सर्राफा बाजार माल्या की पोल मदंसोर
जप्त मश्रुका– 01- घटना मे प्रयुक्त लोहे की धारदार तलवार
पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि सुभाष यादव , प्रआर 633 शंभुलाल यादव आर 463 हरिश राठौर, आर 443 राहुल शुक्ला, आर 109 हरिओम मालवीय, आर 751 योगेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।