राजस्थान

श्री पूर्बिया कलाल परिषद् इकाई उदयपुर शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन

उदयपुर


पूर्बिया कलाल समाज के नोहरे में रविवार को नव निर्वाचित निर्विरोध कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया।मंचासिन पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष रतन लाल पूर्बिया,पूर्व समाज अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया,पूर्व महिला अध्यक्ष अंजना पूर्बिया, अनीता पूर्बिया,नव निर्वाचित निर्विरोध कार्यकारिणी के अध्यक्ष महेन्द्र पूर्बिया,महिला अध्यक्ष तारा देवी पूर्बिया,उपाध्यक्ष घनश्याम पूर्बिया,नीतेश चौधरी, सचिव यशवन्त पूर्बिया,सहसचिव पंकज पूर्बिया,कोषाध्यक्ष नवीन पूर्बिया,खेल मंत्री गोपेश पूर्बिया, सांस्कृतिक मंत्री ईश्वर पूर्बिया,एवं चुनाव अधिकारी जगदीश पूर्बिया छगन पूर्बिया, सहायक चुन्नीलाल पूर्बिया,प्रवक्ता मदन चौधरी।शपथ ग्रहण समारोह में सभी समाजजन एवं मातृशक्ति की उपस्थिति रही।सर्व प्रथम मां कालिका के मंदिर में दीप पर्वजलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
*अतिथि सम्मान*
मुख्य अतिथि त्रिलोक पूर्बिया एवं जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी व श्री सुंदर सिंह भंडारी राजकीय जिला चिकित्सालय चांदपोल को भेट की गई एंबुलेंस के दानदाता विक्रम पूर्बिया पुत्र धर्मराज पूर्बिया को अध्यक्ष महेंद्र पूर्बिया ने मेवाड़ी पगड़ी पहना कर अतिथियों का सम्मान किया। पूर्व विधायक पूर्बिया ने कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।मंच संचालन छगन पूर्बिया ने किया।
*इकाइयों के अध्यक्ष* सलूंबर से राकेश पूर्बिया ओगणा से नरेश पूर्बिया, मदार से यशवंत पूर्बिया, झाड़ोल से प्रभुलाल पूर्बिया का मंच पर हुआ सम्मान।पूर्व विधायक पूर्बिया अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि आशा और विश्वास के साथ ही मेवाड़ की पगड़ी आपको धराई गई।पगड़ी का बहुत बड़ा मान है।इसका मान और सम्मान रखें और अपने कर्तव्यों की पालना करते हुए खरे उतरे।और अपने दायित्व को निभाए।समाज में नवीनता प्रदान करने की भी हिदायद दी गई।अपना पन और भाईचारा एक राष्ट्रीय धरोहर है।उद्बोधन के अंत में सभी को आशीर्वचन दिया।पूर्व अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया ने वर्तमान कार्यकारिणी को बधाई देते हुए अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का विवरण दिया।समापन समारोह के अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र पूर्बिया ने समाजजनों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}