
वर्षा की खेंच से खराब हुई फसल,सोयाबीन की फसल में पीला मोजक रोग से ग्रस्त
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ग्राम पंचायत बिसलखेड़ा मजरा रामगढ़ में वर्षा की खेंच से खरीफ सीजन की फसल प्रभावित हो रही हैं किसान शंभू लाल चंद्रवंशी ने बताया कि प्रकृति भी अन्नदाता किसानों की परीक्षा ले रही हैं मेरी सोयाबीन की फसल में पीला मोजक रोग हो गया। पिला मोजक रोग से सोयाबीन की फसल पूरी पीली पड़ गई जिसके अंदर जो फूल और फलियां बनी थी वह भी पूरी खराब हो चुकी है पूरा का पूरा पौधा पीला पड़ने व सूखने लगा और यह फसल शत-प्रतिशत खराब हो गई हैं हकाई-जुताई बोवनी निंदाई खाद, बिज, दवाई आदि की लागत लगाने के बाद भी फसल खराब हो गई। यह समस्या केवल मेरे अकेले की नहीं है पूरे रतलाम जिले में कई किसानों के खेतों में यह पिला मोजक रोग आ गया है, जिसके कारण सभी किसान बहुत ही चिंतित हैं। मैं शासन एवं प्रशासन से मांग करता हूं कि रतलाम जिले में जहां-जहां पीला मोजक रोग से सोयाबीन की फसल खराब हुई है उन किसानों के खेतों का अति शीघ्र सर्वे कराकर उन्हें अपनी फसल नुकसानी का मुआवजा दिया जाए।