नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 अगस्त 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////

एक शाम नीमच के आराध्य देव श्री गोपाल लाल प्यार के नाम
नीमच -एकादशी के पावन उपलक्ष में नगर के प्रसिद्ध श्री बिचला गोपाल जी मंदिर सराफा बाजार नीमच पर भव्य कीर्तन 19 अगस्त 2025 मंगलवार रात्रि 8:30 बजे से रखा गया है जिसमें सभी भक्तगण सादर आमंत्रित है
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी ललित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भगवान गोपाल जी महाराज का अलौकिक शृंगार दर्शन एवं फलियारी प्रसादी वितरण किया जाएगा भव्य कीर्तन में मंशापूर्ण म्यूजिकल ग्रुप (पवन भैया) नीमच के भजन गायक विशाल नाथावत (नीमच) और कुलदीप अहीर (नीमच) अपनी प्रस्तुति देंगे

==========

देवरी खवासा में 87 हेक्‍टेयर में विकसित कियाजा रहा है नवीन औद्योगिक क्षेत्र- श्री चंद्रा

सगराना में भी बनेगा नवीन औद्योगिक क्षेत्र

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकास संबंधी बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 18 अगस्‍त 2025, जिले में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकास के प्रस्‍ताव पर चर्चा के लिए उद्योग विभाग द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में उद्योग संघ, मण्‍डी व्‍यापारियों, जिले के उद्योगपतियों, लघु उद्योग भारती संघ के पदाधिकारियों और जिला अधिकारियों की बैठक सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर, श्री अशोक कोठारी, श्री नंदकिशोर पाटीदार, श्री नवल मित्‍तल, श्री रमेश कदम, श्री प्रवीण सिंहल सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती भटनागर ने बताया, कि सगराना में 28 हेक्‍टेयर में फर्नीचर क्‍लस्‍टर विकसित किया जा रहा है। इसमें 150 ईकाईयॉं स्‍थापित होगी। इनमें चार हजार लोगो का रोजगार सृजन होने की संभावना है। इसके अलावा सगराना में 57 हेक्‍टेयर भूमि और उपलब्‍ध है। जिस पर नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाना प्रस्‍तावित है। इस नवीन प्रस्‍तावित औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्‍न आकार के 110 भूखण्‍ड विकसित किए जावेंगे। सीमांकन के पश्‍चात नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकास की आगामी कार्यवाही की जावेगी।

उद्योग संघ के श्री अशोक कोठारी, श्री प्रवीण सिंहल एवं श्री खण्‍डेलवाल ने नवीन औद्योगिक क्षेत्र में कोल्‍डस्‍टोरेज व सार्टेक्‍स ईकाईयों को भी भूखण्‍ड आवंटन करने का सुझाव दिया। श्री रमेश कदम ने नवीन झांझरवाड़ा औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक ईकाईयों को अपनी स्‍वयं की जल व्‍यवस्‍था के लिए जल स्‍त्रोत विकसित करने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया। उद्योगपतियों ने नीमच के औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत लाईन (फीडर) को पृथक करवाने का सुझाव दिया।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने कहा, कि देवरी खवासा में एम.पी.आई.डी.सी. द्वारा 87 हेक्‍टेयर में टेक्‍सटाईल पार्क के लिए नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। जहॉं बिजली, पानी की भी पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था की जावेगी। कलेक्‍टर ने देवरी खवासा औद्योगिक क्षेत्र में भी नवीन उद्योग लगाने का आव्‍हान किया। उद्योग संघ ने अपनी विभिन्‍न मांगो के संबंध में एक मांग पत्र भी कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत किया।

================

रेडक्रास साधारण सभा की बैठक 25 को

नीमच 18 अगस्‍त 2025, रेडक्रास नीमच के सहायक प्रशासक एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मयूरी जोक ने बताया, कि 25 अगस्‍त 2025 को प्रात:11 बजे रेडक्रास भवन नीमच में रेडक्रास की वार्षिक साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला प्रबंध समिति का गठन तथा राज्‍य शाखा हेतु प्रतिनिधि के निर्वाचन की कार्यवाही की जावेगी। उन्‍होने अंतिम सूची में शामिल आजीवन सदस्‍यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया हैं।

==============

चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 18 अगस्‍त 2025, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) नीमच श्री संजीव साहू द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत एक पीड़ि‍त परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई हैं। एसडीएम नीमच द्वारा चड़ौली निवासी विहर्ष उर्फ हर्ष पिता अर्जुन की 18 मई 2025 को पानी में डूबने से मृत्‍यु होने पर मृतक के वारिश अर्जुन पिता रामसिंह को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई हैं। तहसीलदार नीमच द्वारा पीड़ि‍त परिवार का आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, एसडीएम नीमच को प्रस्‍तुत किया गया था।

==================

राष्‍ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत बी.आर.सी के लिए प्रस्‍ताव आंमत्रित

नीमच 18 अगस्‍त 2025, नीमच जिले को राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (NMNF) योजनांतर्गत 10 क्लस्टर को लक्ष्य प्राप्‍त है। इन क्लस्टरों में 7 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर (बी.आर.सी.) की स्थापना किया जाना है। इस हेतु योजनातगंत राशि एक लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो पचास-पचास हजार रुपये की दो किश्तों में प्रदान की जायेगी। बी.आर.सी. प्राकृतिक खेती हेतु आवश्‍यक जैव आदान तैयार कर किसानों को आपूर्ति करेगा एवं ऐसे किसान जो स्वयं के दवारा जैव आदान तैयार नहीं कर सकते, उन्हें उचित मूल्य पर विक्रय कर उद्‌यम के रूप में विकसित किया जाएगा। जैव आदाम तैयार करने हेतु आवश्यक कच्चे माल की उपलब्धता के लिए पौधों पर आधारित बायोमास, गोमूत्, गोबर की आपूर्ति के लिए स्वयं अथवा निकटवर्ती गौशाला से अनुबंध उपरांत व्यवस्था कर सकते हैं।

बी.आर.सी. की स्थापना एवं संचालन हेतु इच्छुक एन.जी.ओं,एफ.पी.ओ, पजीकृत गौशाला अन्य पंजीकृत संस्थाएं कार्यालय परियोजना संचालक ‘आत्मा’ जिला नीमच में सम्पर्क कर आवेदन प्रारूप एवं विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त कर 29 अगस्त 2025 तक प्रस्ताव प्रस्‍तुत कर सकतें है । बी.आर.सी. की अधिक जानकारी के लिये श्री पुरुषोतम बोहरा प्रबंधक, वि.ख, नीमच, मोबाइल नं. 9424529852, श्री समरथ सिंह बघेल, प्रबंधक,वि.ख.जावद मोबाइल नं 9406673678 एवं श्री दिनेश कुमार देवड़ा प्रबंधक, वि.ख. मनासा मोबाइल न. 9589750925 पर सम्‍पर्क कर सकते है ।

===========

शासकीय हाई स्‍कूल और हायर सेकेण्ड्री स्कूल की त्रैमासिक परीक्षा समय सारणी जारी

28 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं

नीमच 18 अगस्त 2025, प्रदेश के शासकीय स्कूलों में इस वर्ष कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाएं 28 अगस्त से शुरू हो रही है। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किये है। परीक्षाएं हाई-हायर सेकेण्ड्री स्कूल की 28 अगस्त से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 9 सितम्बर तक सम्पन्न हो जायेंगी। त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र विमर्श पोर्टल पर भेजे जायेंगे। इससे राज्य स्तर पर परीक्षा पेपर की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेंगी।

निर्देशों में कहा गया है, कि अभिभावकों और शिक्षकों की मीटिंग (पीटीएम) आयोजित करने के लिये कहा गया है। यह मीटिंग सभी स्कूलों में 16 सितम्बर को होंगी। मीटिंग में बच्चों के अभिभावकों को उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कराया जायेगा। इस व्यवस्था के लिये संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को अलग-अलग दल गठित कर न्यूनतम 10-10 स्कूलों का निरीक्षण करने के लिये कहा गया है। त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम 20 सितम्बर तक विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट करने के लिये भी कहा गया है। परीक्षा की समय सारणी स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के लिये भी कहा गया है।

शैक्षणिक सत्र वर्ष 2026-27 में अपार आईडी होगी अनिवार्य

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल और हायर सेकेण्ड्री परीक्षा सत्र वर्ष 2026-27 अपार आईडी व्यवस्था अनिवार्य की गई हैं। मण्डल की समस्त परीक्षाओं के फॉर्म में यूडीआईएसई पोर्टल पर आधारित विद्यार्थियों के लिये स्थाई शैक्षणिक आईडी (अपार) ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउण्ट को अनिवार्य किया गया है। इस शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-26 के लिये कक्षा 9वीं से 12वीं में भरे जाने वाले आवेदन पत्रों में अपार आईडी को वैकल्पिक किया गया है। आगामी सत्र वर्ष 2026-27 में यह व्यवस्था अनिवार्य होगी।

=============
पत्रकार में वो ताकत है जो किसी को हीरो तो किसी को जीरो बना सकता हैं – आचार्य विश्वरतन सागरजी

मालवा महासंघ पत्रकार प्रकोष्ठ का शपथ विधि समारोह संपन्न

नीमच। मालवा महासंघ जैन प्रकोष्ठ का शपथ विधि समारोह नवरत्न कृपा पात्र गुरुदेव श्री विश्वरतन सागरजी महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम दो सत्रो में संपन्न हुआ। पहले सत्र में प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला संयोजक का शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ। दूसरे सत्र में पूरे प्रदेश से आए पत्रकारों को अपनी बात रखने का अवसर मिला। इस अवसर गुरुदेव श्री विश्वरतन सागर जी महाराज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बरसो से मेरे मन में एक भाव था कि मालवा के जैन पत्रकारों को एक जाजम पर एकत्रित कर उनसे चर्चा कर जैन समाज व धर्म के बारे में चर्चा कर उनके सुझाव प्राप्त किए। इनका निष्कर्ष यह निकला कि मेरी इच्छा ने आज मूर्त रूप लिया और पूरे प्रदेश के जैन पत्रकारों को मालवा महासंघ पत्रकार प्रकोष्ठ का गठन हुआ। आज इतनी बड़ी संख्या में जैन पत्रकारों को देखकर मेरे मन में खुशी हैं गुरुदेव ने आगे बताया कि पत्रकार कलम के डॉक्टर होते हैं और वह किसी को हीरो तो किसी को हीरो से जीरो बना सकते हैं। वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता और मोबाइल एप्स का युग चल रहा हैं फिर भी प्रिंट मीडिया का वजूद आज भी कायम हैं। उपस्थित पत्रकारों को विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता हुकुमचंद सांखला ने भी अपनी बात कही। स्वागत भाषण प्रदेश संयोजक दीपक दुग्गड ने दिया और कार्यक्रम का संचालन महावीर जैन ने किया। इस अवसर पर इंदौर के नरसिंह वाटिका में आयोजित मालवा जिला संयोजक पत्रकार प्रकोष्ठ के नीमच जिला संयोजक राहुल जैन, राजेश भंडारी, अभय जैन, विमल जैन, आयुष भंडारी नीमच जिले से उपस्थित थे।

ज्ञात हो की आचार्यश्री परम पूज्य नवरत्न सुरीश्वरजी महाराज सहाबजी के शिष्य परम पूज्य आचार्यश्री विश्वरत्नसूरीजी महाराज सहाब ने इंदौर मै चल रहे अपने चातुर्मास के दौरान मालवा महासंघ के पत्रकार प्रकोष्ठ का गठन करने का निर्णय लिया। पत्रकार प्रकोष्ठ  के गठन का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण जैन समाज को एक मंच पर लाना, समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े समाज जन को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रधान करना, जैन समाज के धरोहर  जैसे जैन तीर्थ, जैन ग्रंथ, जैन समाज के साधु संत की रक्षा करना है , जैन साधु संत पर हो रहे अघात, गलत आरोप को दूर करना है।
पत्रकार प्रकोष्ठ  गठन के पश्चात आचार्यश्री  और मालवा महासंघ के पदाधिकारी ने सर्वसम्मति से श्री दीपक जी दुग्गड (इंदौर) को प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया।  दीपक जी दुग्गड ने आचार्यश्री और मालवा महासंघ के पदाधिकारी की सहमति से संपूर्ण मध्य प्रदेश की कार्यकारणी गठित करी, जिसमे प्रदेश पदाधिकारी और 12 जिले के संयोजक की नियुक्ति की गई एवं प्रदेश के 525 जैन पत्रकार को सदस्य के रूप में  जोड़ा गया।  प्रकोष्ठ के गठन के पश्चात आचार्य श्री ने संपूर्ण मध्य प्रदेश  के जैन पत्रकार का विशाल महासम्मेलन की भावना व्यक्त की गई थी। जिसके फल स्वरूप ही 18 अगस्त 2025 सोमवार को नरसिंह वाटिका एरोड्रम रोड इंदौर पर जैन पत्रकार का विशाल महासम्मेलन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}