विश्व फाेटो ग्राफी दिवस पर आयोजित हुई फोटो प्रतियोगिता ,दीपक माली रहे प्रथम, किशोर ग्वाला द्वितीय एवं उन्नत जैन तृतीय

मां के साथ हर फोटो सुंदर संदेश देता हैं

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक विपिन जैन ने कहा की ‘मां की ममता’ प्रतियोगिता के अवसर पर, हम सभी माताओं के निस्वार्थ प्रेम, त्याग और ममता को नमन करते हैं। मां का स्थान अद्वितीय है, और उनका प्यार हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार है। मां, आपके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। फोटो जर्नलिस्ट ग्रुप द्वारा 13वर्ष से यह प्रतियाेगिता आयोजित की जा रही हैंं। इस साल प्रतियोगिता में बहुत ही अच्छा विषय रखा हैं। प्रदर्शनी में लगे सभी फोटो अच्छे हैं, मां के साथ फोटो बहुत सुंदर संदेश दे रहे हैं। नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा की यह प्रतियोगिता, मां के प्रति हमारे प्रेम और सम्मान को व्यक्त करने का बहुत सुंदर प्रयास हैं। प्रतियोगिता का विषय बहुत अच्छा रखा गया हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने बहुत सुंदर फोटो प्रदर्शनी में लगाए हैं। मां का दुलार अपने बच्चे पर सदैव बना रहता हैं, मां की ममता हर रूप में अपने बच्चों के जीवन की खुशहाली के लिये बनी रहती हैंं। वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल ने कहा की मां के बिना यह सृष्टि, आप और हम नहीं हैं। मां की ममता विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में जितने भी फोटो शामिल हुए हैं सभी में मां की ममता के भाव को बहुत सुंदर तरीके से दिखाया गया हैं। मां के ममत्व की एक बूंद भी समुद्र से अधिक मानी जाती हैं। वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने कहा की चित्र बहुत कुछ बोलते हैं, प्रदर्शनी में लगे सभी फोटो मां की ममता को बहुत अच्दे से दिखा रहे हैं। सभी फोटो मन को भा रहे हैं। इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता हैं, फोटो जर्नलिसट ग्रुप द्वारा लगातार प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा हैं। भाजपा नेता धीरज पाटीदार ने कहा की प्रतियोगिता एक माध्यम हैं शहर के व जिले के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिये, यहां जितने भी फोटो प्रदर्शनी में लगे हैं वे सभी न सिर्फ मां की ममता को बहुत सुंदर तरीके से दिखा रहे हैं बल्कि हमारे यहां की प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ा रहे हैं। यह हुनर हम अन्य लोगों को भी देते चले ताकि यह फोटोग्राफी की यह विधा और तेजी से आगे बढ़ सके। देश को आगे बढ़ाने के लिये हमे सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ना होगा, और सभी को आगे बढ़ाना होगा। जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा ने कहा की फोटो जर्नलिस्ट ग्रुप प्रतिवर्ष नए-नए विषय पर बहुत सुंदर फोटो प्रतियोगिता आयोजित कर रहा हैं, यह श्रृंखला लगातार चलती रहे ताकि प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर बना रहे। इस अवसर पर सभापति दीपमाला मकवाना ने भी सम्बोधित किया। प्रतियोगिता में मंदसौर के दीपक माली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं किशोर ग्वाला द्वितीय एवं उन्नत जैन तृतीय स्थान पर रहे। अंजुम शाह और रजत आचार्य को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 4100 रुपये एवं स्मृति चिन्ह, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये एवं स्मृति चिन्ह, तृतीय पुरस्कर 1100 रुपये एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 122 प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल एवं जेके जैन थे। स्वागत भाषण जितेन्द्र शर्मा ने दिया। संचालन नरेन्द्र त्रिवेदी ने किया अाभार रमेश चौहान ने माना।