मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 18 अगस्त 2025 सोमवार

नर्मदा का पानी रतलाम के साथ ग्रामीण अंचल तक ले जाने के लिए 113 करोड़ दिए जायेंगे

मुख्यमंत्री डॉ यादव रतलाम से खाचरोद तक परीक्षण के बाद 220 करोड़ से बनेगी फोरलेन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रतलाम जिले के कुंडाल गांव में 247 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

रतलाम 17 अगस्त 2025/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के ग्राम कुण्डाल में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण/भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। रतलाम के विकास में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होने रविवार को रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कुंडाल गांव में करीब 247 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न श्रेणी के 56 से अधिक निर्माण एवं विकास कार्यों का रिमोट का बटन दबाकर विधिवत् लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नर्मदा का पानी रतलाम में अब आपके यहां तक आ रहा है। रतलाम नगर में पेयजल के लिए नर्मदा नदी से बदनावर एल आई एस को रतलाम तक और धोलावाड़ योजना ग्रामीण अंचल तक ले जाने की 113 करोड़ की योजना पूरी करने की घोषणा करता हूं। इससे पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा। ज्ञातव्य है कि कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रतलाम में नर्मदा का पानी लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कोटेश्वर मंदिर एवं विरुपाक्ष महादेव मंदिर बिलपांक के विकास के लिए राशि दिये जाने की भी घोषणा की। मूंदड़ी के ग्राम उंडवा में बड़ा तालाब बनाने की घोषणा की। रतलाम से खाचरोद की आवागमन सुविधा के लिए 30 किलोमीटर की 220 करोड़ की फोरलेन सड़क भी बनाई जाएगी। जावरा से उज्जैन तक बेहतरीन ग्रीन कॉरीडोर बनाया जा रहा है। इसका सर्वाधिक लाभ रतलाम जिले को ही मिलेगा। बदनावर एलआईएस और रतलाम खाचरौद फोरलेन महत्वाकांक्षी घोषणाओं के लिए कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप लगातार पत्राचार के माध्यम से मांग करते रहे है।

आज प्रदेश का हर कोना विकास कार्यों से सज-संवर रहा है। मध्य प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। हम मध्य प्रदेश के किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन में तेजी लाकर हम वर्ष 2028 तक मध्यप्रदेश को मिल्क केपिटल बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ भैंस का ही नहीं, हमारी सरकार अब गाय का दूध भी खरीदेगी। हम गाय के दूध की खरीदी की कीमत भी ज्यादा देंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के जरिए हमने तय किया है कि 25 गाय और 42 लाख रुपये तक की गौशाला यूनिट स्थापित करने पर दूध और अन्य उत्पाद तो पशुपालक के होंगे। यूनिट स्थापित करने पर हुए व्यय 42 लाख रुपये में से सरकार पशुपालक को 10 लाख रुपये प्रोत्साहन अनुदान के रूप में देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी गौशालाओं के निर्माण पर सरकार द्वारा निवेश लागत की 25 प्रतिशत तक की निवेश राशि अनुदान के रुप में दी जायेगी।उन्होंने कहा कि सैलाना के लोग चिंता न करें, जनहित में सरकार हर घड़ी उनके साथ खड़ी है। खरमोर पक्षी अभयारण्य के कारण सैलानावासियों को हो रही परेशानी का समुचित समाधान निकालकर कठिनाई दूर कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम बहुत जल्द ’मुख्यमंत्री सुगम परिवहन बस सेवा योजना’के जरिए प्रदेश में फिर से सार्वजनिक बस परिवहन सेवा प्रारंभ कर रहे हैं। इसकी शुरुआत भी मालवा अंचल से होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश अब विकासशील प्रदेश से आत्मनिर्भर एवं विकसित प्रदेश बनने की ओर बढ़ रहा है। विकास के लाभ से हम किसी को भी वंचित नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द रतलाम के समीप धार जिले में बदनावर के निकट पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन होने वाला है। इस पार्क से करीब एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। वहीं रतलाम का औद्योगिक क्षेत्र अद्भुत होने वाला है। समय के साथ रतलाम आगे बढ़ रहा है। रतलाम ऐसे ही आगे बढ़ना चाहिए, लगातार हम काम करते जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार बहुत सारी सौगातें लेकर आई है। पार्वती-काली सिंध-चंबल राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना से हम रतलाम जिले के एक-एक गांव और खेत तक पानी पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी किसानों को सोलर पावर पंप देंगे। इससे किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए खुद बिजली पैदा करेंगे। सोलर पंप के जरिए हम किसानों को बिजली बिल से हमेशा के लिए मुक्ति दिला देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सहायता की सबसे ज्यादा जरूरत गरीबों को होती है। अब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख तक के फ्री इलाज के साथ-साथ बड़े शहर में इलाज के लिए ले जाने के लिए हमारी सरकार एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर सेवा मुफ्त में उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि राहवीर योजना के तहत सड़क में घायल पड़े किसी व्यक्ति को निकटतम अस्पताल तक पहुंचाने पर हमारी सरकार उस घायल का डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज करायेगी और उसे अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मानवता को प्रतिस्थापित करने वाली योजना है। हम सबके कल्याण की चिंता कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार अगले 3 साल में 2.5 लाख शासकीय पदों पर भर्ती करेगी। अगले तीन साल में पुलिस विभाग के 22 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार आधारित उद्योग लगाने पर हम निवेशक को मदद मुहैया कराने के अलावा अपने उद्योग में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने पर ऐसे उद्योगपतियों को 5 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की दर से प्रोत्साहन राशि देंगे। यह राशि उस स्थानीय व्यक्ति को दी जाएगी, जिसे रोजगार पर रखा गया है। हर गरीब को पक्की छत उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको पक्का मकान बनाकर देंगे। कोई भी पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा। लाड़ली बहनों को सम्बोधित करते हुए  मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली दीपावली की भाईदूज से हमारी सरकार लाड़ली बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह राशि देगी। साल-दर-साल बढ़ाते हुए लाड़ली बहनों को दी जाने वाली यह राशि 3000 रुपये प्रतिमाह तक कर दी जाएगी। कार्यक्रम को रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती अनीता चौहान नागर सिंह चौहान एवं रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर ने भी संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषयों के संबंध में अपनी मांगें रखीं।

कार्यक्रम के आरंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जनजातीय परंपरा की पहचान पगड़ी, बंडी, चांदी का कड़ा पहनाकर और तीर-कमान देकर पारंपरिक नृत्य के साथ  स्वागत किया गया।  इस मौके पर सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य कुमार काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व सासंद श्री गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक दिलीप मकवाना, जिला अध्यक्ष  श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री प्रदीप पाण्डेय, विप्लव जैन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।

============

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की

रतलाम 17 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रतलाम जिले के प्रवास के दौरान  कुण्डाल ग्राम में स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं प्रदेश की जनता की सुख समृद्धि की कामना की।

============

देर रात अचानक रतलाम पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ यादव कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने किया स्वागत

रतलाम 17 अगस्त 2025/रतलाम जिले के ग्राम कुण्डाल में आयोजित लोकार्पण/भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 अगस्त को रात्रि में ही अचानक रतलाम पहुंच गये। रतलाम आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कैबिनेट मंत्री एवं लघु एवं सूक्ष्म उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री चैतन्य काश्यप ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, डी आई जी श्री मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, ए डी एम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एस डी एम शहर सुश्री आर्ची हरित सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।

===========

सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्री श्री चैतन्य काश्यप द्वारा रतलाम जिले को दी कई विकास कार्यों की सौगात

रतलाम 16 अगस्त 2025/ सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्री श्री चैतन्य काश्यप द्वारा औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के अल्कोहल प्लांट की भूमि पर राशि रु 8.95 करोड़ की लागत से सड़क, नाली एवं अन्य अधोसंरचना विकास कार्यों का कार्य प्रारंभ  एवं औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में राशि रु 14.79 करोड़ की लागत से बनी सड़क,नाली ,पुलिया निर्माण का लोकार्पण किया गया यह विकास कार्य एक वर्ष की समयावधि के भीतर पूर्ण कराया  गया जिसका  माननीय मंत्री जी के द्वारा आज फ़ीता काटकर शुभारंभ किया गया, इसके साथ ही पर्यावरण  संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया गया । इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने स्थानीय उद्योगपतियों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उद्योग हितैषी योजनाओं को देश प्रदेश के अन्य उद्योगपतियों से साझा करने का आग्रह किया जिससे अन्य प्रदेशों से भी लोग मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आकर्षित हो जिससे स्थानीय  लोगों और युवाओं को इसका लाभ मिल सके, हमारा यह प्रयास रहेगा कि रतलाम को मध्यप्रदेश का प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में पहचाना जाए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य कश्यप जी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता  भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष  श्री प्रदीप उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि प्रमोद जी व्यास सुशील छाजेड़ सुरेंद्र जी पोरवाल एवं लघु भारती के अध्यक्ष अनिल सारडा उपस्थित थे जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी द्वारा माननीय मंत्री जी एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय जी को भेंट की गई।

कार्यक्रम का संचालन उद्योगपति श्री शैलेंद्र सुरेखा ने किया एवं कार्यक्रम में आभार श्री अतुल बाजपेई महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रतलाम  ने माना कार्यक्रम के बाद स्वल्पाहार रखा गया था। इस मौक़े पर लघु उद्योग भारती के संयुक्त सचिव संजय व्यास प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रकाश अवतानी इकाई सचिव रोहित मालपानी मालवा प्रांत समीडिया प्रभारी संदीप सकलेचा उपाध्यक्ष अंचित पोरवाल, वरुण पोरवाल ललित पटवा संदीप व्यास ललित चोपड़ा विजय धनोतिया राजेश रांका कुंदन सोनी अभिषेक मंत्री निलेश बोर्डिया मनीष मूलचंदानी रघुवीर सोलंकी विश्वनाथ प्रतापसिंग हिरेंद्र मालपानी चंद्रप्रकाश सारडा अशोक पोरवाल अनिल चोपड़ा रिंकू कृष्णानी धर्मेंद्र माँरु  आदि उपस्थित थे।

===========

श्री शकील अहमद

स्वतंत्र देश भक्ति संगीत तिरंगामय गुलाब चक्कर

रतलाम 16 अगस्त 2025/स्वतंत्रता दिवस प्रकृतिमय ह्दय स्थली गुलाब चक्कर स्थित तिरंगामय परिवेश में भारत माता के चित्र पर पुष्पमाला पूजन कर श्री अश्विनी शुक्ला व गायकों द्वारा क्षसामूहिक झंडावदन राष्ट्र गान के साथ संगीतमय देश भक्ति गीतों के द्वारा राष्ट्र सेवा में जीवन अर्पण करने वाले महापुरुषों शहिदों के नाम समर्पित की गई सुरताल के बंटी लुईस विशाल कुमार वर्मा के प्रयासों से आयोजित कार्यक्रम में आशीष मिश्रा, कैलाश यादव, विवेक शर्मा, शैलेंद्र तिवारी, राकेश बोरिया, विजय सोनी, धर्मेंद्र कोठारी, देवेंद्र तोमर, सुनील निरंजनी, जोएब मंसुरी, राज शिवगढ़, ओमप्रकाश शर्मा, मनीष कोठारी, ईश्वर सिंह सिंघार, कुंदर सिंह, हेमंत सोनगरा, नित्येन्द्र आचार्य, जितेंद्र सिंह ठाकुर ने सुमधुर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी श्रोताओं आमजनों को लड्डू प्रसादी वितरण किया गया संचालन शपथ के साथ आभार विशाल कुमार वर्मा ने माना।

===============

रतलाम जिले के ग्राम कुण्डाल मे 17 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ यादव का भ्रमण प्रस्तावित जिले में 245.91 करोड़ के 57 निर्माण कार्यो का लोकार्पण/ भूमिपूजन करेंगे

रतलाम 16 अगस्त 2025/रतलाम जिले के ग्राम कुण्डाल में 17 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं । भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव जिले में  245.91 करोड़ के 57 निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। जिसमें 158.64 करोड़ के 37 कार्यों का लोकार्पण एवं 87.27 करोड़ लागत के 20 कार्यों का भूमि पूजन शामिल हैं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा जल संसाधन विभाग रतलाम के निर्माण कार्य ग्राम घटवास बैराज 3.57 करोड़ ,बम्बोरी तालाब 12.29 करोड़,उर्जा विभाग के 33/11 केवी उपकेन्द्र अमृतसागर 2.25 करोड़, नामली से नौगांवाकला खोखरा बोदिना मार्ग लम्बाई 13.45 किलोमीटर 16.81 करोड़, ग्राम प्रीतमनगर से रेलवे स्टेशन मार्ग दो कि मी 2.37 करोड़, घटवास से सिखेडी मार्ग लम्बाई 3.45 कि.मी. 4.56 करोड़, शा. हा. स्कूल काण्डरवासा निर्माण कार्य 1.47 करोड़, शा. हा. स्कूल प्रीतमनगर निर्माण कार्य 1.23 करोड़,रतलाम जिले  के घटवास सिखेडी मार्ग पर गंगायता नाले पर पुल निर्माण 2.41 करोड़,  घटवास सिखेडी मार्ग पर सुनारिया नाले पर पुल निर्माण 1.96 करोड़,रघुनाथगढ़ डोडियाना मार्ग पर मलेनी नदी पर पुल निर्माण 8.25 करोड़,आदिवासी बालक आश्रम पीपलखूंटा निर्माण कार्य  2.75 करोड़ ,आदिवासी बालक आश्रम  अंग्रेजी माध्यम निर्माण कार्य 2.75 करोड़,  उर्जा विभाग के 33/11 केवी उपकेन्द्र नायन का निर्माण  2.10 करोड़ , लोक निर्माण विभाग रतलाम के 03 ट्रेड आईटीआई भवन सैलाना का निर्माण कार्य 2.89 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना मे ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना 0.5 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजना मे ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना 0.5 करोड़, संयुक्त तहसील कार्यालय भवन सैलाना का निर्माण कार्य 7.95 करोड़, उपस्वास्थ्य केन्द्र राजापुरा माताजी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र उन्नयन निर्माण कार्य 1.31 करोड़, ग्राम शिवपुर ब्लॉक सैलाना नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन सह आवासगृहों का निर्माण कार्य 2.95 करोड़ ,शासकीय उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय शिवगढ 10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण 3.28 करोड़, उपस्वास्थ केन्द्र कुंदनपुर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र उन्नयन निर्माण कार्य 1.31 करोड़, ग्राम रानीसिंग ब्लॉक बाजना मे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन  मय आवासगृहों का निर्माण कार्य 2.95 करोड़ , आदिवासी कन्या आश्रम बाजना निर्माण कार्य  2.75 करोड़,  उर्जा विभाग का 33/11 केवी उपकेन्द्र ग्राम बरखेडी 2.18 करोड़ ,33/11 केवी उपकेन्द्र आम्बाशेरपुर 2.25 करोड़  33/11 केवी उपकेन्द्र बड़ायला माताजी 1.73 करोड़, जल संसाधन संभाग रतलाम का हल्दूनी बैराज 2.96 करोड़,  लोक निर्माण विभाग रतलाम का सामुदायिक  स्वास्थ केन्द्र पिपलौदा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ  यूनिट की स्थापना 0.5 करोड़,  उप तहसील (टप्पा) ढ़ोढर तहसील भवन निर्माण कार्य 1.24 करोड़,उप तहसील (टप्पा) कार्यालय भवन कालूखेड़ा 1.24 करोड़, शा.उ.मा.विद्यालय जावरा सांदीपनी विद्यालय का निर्माण कार्य 37.53 करोड़, ग्राम रिंगनोद प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का 33 बिस्तरीय  सामुदायिक केन्द्र में उन्नयन कार्य 5.73 करोड़ ,उर्जा विभाग द्वारा 33/11 केवी उपकेन्द्र गुर्जरबरड़िया निर्माण कार्य 2.17 करोड़, जलसंसाधन विभाग रतलाम का अलीगढ़ तालाब 4.11 करोड़, 03 ट्रेड आईटीआई भवन आलोट निर्माण कार्य  2.89 करोड़, ग्राम माधोपुर ब्लॉक आलोट मे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं आवासगृहों का निर्माण कार्य 2.95 करोड़ का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री द्वारा 87.27 करोड़ लागत के भूमिपूजन कार्यो में सागोली माता मंदिर से श्मशान घाट होते हुए पंचमुपंचमुखी हनुमान मंदिर से बरामद खेड़ा तक लंबाई 5.20 किलोमीटर मार्ग  निर्माण कार्य  5.48 करोड़, महू – नीमच फोरलेन से घटला पहुंच मार्ग लंबाई 2.90 किलोमीटर 2.30 करोड, शिवपुर से नौगांवा रेलवे स्टेशन मार्ग लंबाई 4.80 किलोमीटर 4.60 करोड़ , पलास होते हुए सोलंकीपाड़ा से महेश्वरघाट पहुंच मार्ग लंबाई 2.45 किलोमीटर का निर्माण कार्य 3.77 करोड , गोपालपुरा होते हुए तुमड़ीपाड़ा से फतेहगढ़ पहुंच मार्ग लंबाई 2.85 किलोमीटर का निर्माण कार्य 3.10 करोड़,ग्राम पलास फंटे से हिम्मतगढ़ मार्ग लंबाई 6.55 कि.मी. 6.80 करोड़,ग्राम बिलपांक में उप तहसील कार्यालय  भवन निर्माण  1.29 करोड़,  उप तहसील भवन मूंदड़ी निर्माण कार्य 1.29 करोड़, संयुक्त अनुविभागीय कार्यालय भवन रतलाम ग्रामीण  निर्माण कार्य  12.66 करोड़ ,आईटीआई रतलाम 06 ट्रेड भवन 60 सीटर बालिका छात्रावास केम्पस डेवलपमेंट एवं रिनोवेशन का कार्य 18.27 करोड़, उप तहसील  कार्यालय भवन शिवगढ़  निर्माण कार्य 1.29 करोड़, शा.हायर सेकेण्डरी  स्कूल छावनी झोड़िया का निर्माण कार्य, 1.47 करोड़, जनजातीय कार्य विभाग रतलाम के शा.बा.उत्कृष्ट उ. मा. वि. सैलाना मे 100 सीटर बालक छात्रावास भवन निर्माण 4.00 करोड़ शा.बा.उत्कृष्ट उ. मा. वि. सैलाना में 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन निर्माण 4.00 करोड़ ,शा.बा.उत्कृष्ट उ. मा. वि. रावटी में 100 सीटर बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य  4.00 करोड़,शा.बा.उत्कृष्ट उ. मा. वि. रावटी में 100 सीटर बालिका छात्रावास  भवन निर्माण कार्य 4.00 करोड़, श्री गोविंदराम तोदी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य 1.6 करोड़, नवीन बसस्टेण्ड पिपलौदा पर रोजर नदी पर पुल निर्माण 4.21 करोड़, उर्जा विभाग का  33/11 केवी उपकेन्द्र रणायरा 1.90 करोड़ भवन, शा. हा.से. स्कूल भवन सरसी में 03 लैब एवं 04 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य 1.23 करोड़ का भूमि पूजन कार्य शामिल हैं।

========

शासन द्वारा बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के लिए बुनियादी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है-मंत्री डॉ शाह स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री श्री शाह ने बच्चों के साथ किया भोजन

तलाम 16 अगस्त 2025/स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 डोसीगांव में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में जनजातीय कार्य ,लोक परिसंपत्ति प्रबंधन एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ. कुंवर विजय शाह ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, जनप्रतिनिधि विप्लव जैन, कलेक्टर श्री राजेश बाथम पुलिस, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार,  एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव,सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम आर्ची हरित सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंत्री डॉ  शाह ने बच्चों से शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। भोजन कैसा मिलता है, यूनिफॉर्म एवं स्कूल की पढ़ाई के बारे में पूछा। बच्चों की संतुष्टि पर खुशी जाहिर करते हुए मंत्री श्री शाह ने कहा कि मुझे खुशी है कि बच्चों को पढाई के लिए स्कूल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं । बच्चे शासन की योजनाओं से खुश हैं । बच्चों आप भाग्यशाली हो कि आपके समय में जन कल्याणकारी सरकार द्वारा पढ़ाई  के लिए अच्छे शिक्षक,  मध्याह्न भोजन, यूनिफार्म, छात्रवृत्ति ,साईकिल, पाठ्य पुस्तक, इत्यादि निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है । भवनो का निर्माण करवाया जा रहा है । ताकि आपकी पढाई में कोई बाधा नहीं आये। बस आप  खूब पढ़ो ,खूब आगे बढ़ो अपने परिवार का नाम रोशन करो खेल कूद के साथ-साथ पढ़ाई भी करो।आप बच्चे ही देश का भविष्य है। आप ही में से कोई कलेक्टर ,कमिश्नर, एसपी, तो कोई प्रधानमंत्री तो कोई मुख्यमंत्री,कोई डॉक्टर इंजीनियर बनेंगे। मै आपके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देता हूँ। मंत्री डॉ शाह ने स्कूली बच्चों को उपहार स्वरूप कॉपी,पेन,पेन्सिल इत्यादि सामग्री भेंट की। बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई । स्कूल परिवार द्वारा ढोल बजाकर मंत्री डॉ. शाह की अगवानी की गई। तिलक लगा कर पुष्प वर्षा कर ,स्वागत गीत से आत्मीय स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}