मंदसौरमंदसौर जिला
मंदसौर स्वर्णकार सराफा एसोसिएशन एवं स्वर्णकार समाज ने ज्ञापन दिया

दलौदा में सोना चांदी के व्यापारी के लूट के संबंध में

इस घटना स्वर्णकार सराफा एसोसिएशन एवं स्वर्णकार समाज ने आज सभी समाजजन एवं व्यापारी शुक्ला चौक स्थित स्वर्ण वाटिका पर एकत्रित हुए एवं यहां से जुलूस निकालते हुए शहर थाना कोतवाली पर एडिशनल एसपी को अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने एवं व्यापारी को अपना माल लौटने के लिए ज्ञापन दिया इस मौके पर स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष अजय सोनी जिला महामंत्री जयप्रकाश सोनी स्वर्णकार सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सोनी सचिव विशाल रुनवाल अशोक सोनी मेल खेड़ा वाला राजा सोनी बाजीगर विमल सोनी हितेश सोनी सम्राट विक्रम सोनी अंकित सोनी अनीश लक्ष्मीकांत सोनी गौरव सोनी प्रदीप सोनी महेश सोनी सम्राट राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी पत्रकार संजय वर्मा अंकित सोनी आशीष सोनी अफजलपुर वाला एवं काफी संख्या में स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ जन एवं व्यापारी मौजूद रहे शहर थाने कोतवाली पर एडिशनल एसपी के समक्ष ज्ञापन का वचन कर जल्द से जल्द अपराधों को पकड़ कर अपराधियों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करने की मांग की यह जानकारी मीडिया प्रभारी अंकित सोनी पिंटू ने दी।