पावटी में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया

पावटी में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया
गरोठ। तहसील के ग्राम पावटी में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर हाइस्कूल पावटी मैं मुख्य अतिथि वर्तमान सरपंच श्री नारायण सिंह राठौर, समाज सेवी डॉ शम्भू सिंह चौहान . भुवान सिंह पूर्व मंडी उपाध्यक्ष , तथा साथ मे पूर्व सरपंच श्री गोपाल सिंह चौहान ,शिवनारायण खींची ,गोपाल सिंह उपसरपंच ,पर्वत सिंह चौहान ,कालू सिंह चौहान झंडा वंदन कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
गत वर्ष 15 अगस्त 24 को विद्यालय परिसर में घोषणा कि थी जो भी छात्र छात्राएं स्कूल सर्वोच्च अंक ले कर आएगा एक बालक व एक बालिका उनको 1100-1100 रु. नगद पुरष्कार दिया जाएगा । उसी बात को रखते हुवे समाज सेवी डॉ शम्भू सिंह चौहान द्वारा कु.कपिल सिंह पिता कालू सिंह व प्रियंका पिता मुकेश चंद्र बामनिया दोनों छात्र व छात्रा को शासकीय हाई सेकेंडरी विद्यालय पावटी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर बालक बालिका को 1100-1100 रु का नगद पुरस्कार दिया गया साथ ही परिसर घोषणा की गई अगले वर्ष जो भी बालक बालिका । शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पावटी के सभी अध्यापक ने अपने अपने विषय मे सर्बोच अंक वाले को 1100 रु.का नगद पुरष्कार दिया गया ।
तथा जिले की प्रावीण्य सूची में जो भी बालक बालिका आएगेउसको 5100 व जो प्रदेश की प्रवीण सूची में आएगा उसको 11000 रु नगद श्री गोर्धन सिंह तंवर प्रिंसिपल द्वारा व 2100-2100 डॉ शम्भू सिंह चौहान द्वारा पुरष्कृत की घोषणा की गई ।
डॉक्टर श्री शंभू सिंह चौहान द्वारा सभी स्कूल स्टाफ का आभार प्रकट किया।