डायल 100 सेवा नीमच में हुई बंधित, पायलेटों ने दिया ज्ञापन

डायल 100 सेवा नीमच में हुई बंधित, पायलेटों ने दिया ज्ञापन

डायल 100 के पायलेट ने बताया कि आज से सारी गाड़िया ऑफ रोड कर दी गई है सभी पायलेट का एक ही निवेदन है कि दस साल हम लोग थे जब न्यू 2015 में डायल 100 गाड़ी आई थी तब सभी को बिना किसी एजुकेशन के लिया था आज अधिकारी मना कर रहे है उनको नहीं लेना है पुराने पायलेट का काम कभी बंद नहीं हुआ न कोई शिकायत हुए है सभी भाई लोगों ने कोरोना कॉल में सब दूर थे तब सभी भाई लोगों ने खुद की जान की परवा के बिना सारे काम किए और सबके साथ थे आज न्यू कंपनी आ गई है जीवीके जिसने आज दस साल शासन के साथ काम किया वो भाई को बाहर कर रही कंपनी हम सिर्फ हमारा अधिकार मांग रहे शासन से निवेदन की न्यू को लेने से पहले पुराने भाई लोगों का ध्यान दे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो शासन का काम डायल 100 के न्यू पायलेट 112 में जो थे वो कर रहे वो अपने काम कर लेगे पर जब तक पुराने डायल 100 के पायलेट को कंपनी नहीं लेगी तब तक सभी भाई गाड़ी ऑफ रोड रहेगी जिसमें शासन प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी।