भक्ति/ आस्थागरोठमंदसौर जिला
ढाकनी में आजादी का पर्व मनाया गया

ढाकनी में आजादी का पर्व मनाया गया–
गरोठ– प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय ढाकनी में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बच्चों द्वारा गांव में रैली निकाली गई। माध्यमिक विद्यालय में सरपंच श्रीमती गेंदा कुंवर अर्जुनसिंह सिसौदिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक दशरथ सिंह परमार,सौदान सिंह राठौड़, अविनाश धानिया,माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रदीप सोनी ,पवन पाटीदार, हरिराज सिंह चंदावत, प्रेम नारायण चौधरी,डाक्टर दशरथ सिंह,सचिव रवि नागर, सहायक सचिव शंकर मैहर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा राठौर, एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।