
सीकेएनकेएच फाउंडेशन ने विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
नई दिल्ली —
सीकेएनकेएच फाउंडेशन ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को उत्साह और जोश के साथ मनाया। संस्था की राष्ट्रीय समिति भारत के नेतृत्व में “सीकेएनकेएच स्वतंत्रता महोत्सव” पहल के अंतर्गत देशभर में अनेक सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन हुआ।
हैलाकांडी जिला समिति ने “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” संदेश के तहत घर-घर जाकर तिरंगा वितरित किया और स्वच्छता का संदेश फैलाया। वहीं, छतरपुर जिला समिति ने बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन किया। 15 अगस्त की सुबह जिला, राज्य और राष्ट्रीय समितियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान हैलाकांडी जिला समिति ने रैली निकाली, लखनऊ जिला समिति ने नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ के साथ संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया, और सारण जिला समिति ने भी ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।
शाम को वर्चुअल माध्यम से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें कविता पाठ, नाटक, गीत और भाषण जैसी विविध प्रस्तुतियाँ दी गईं।
इस महोत्सव में संस्था के संचालक मंडल, अंतरराष्ट्रीय समिति, राष्ट्रीय समिति, राज्य समिति, ऑथर समिति, हिंदी साहित्य समिति, बंगला साहित्य समिति, आर्टिस्ट समिति सहित सभी विभागों के सदस्य और देश-विदेश से जुड़े शुभचिंतक शामिल हुए।
कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था की सक्रिय सदस्य रीटा घोष, पल्लवी तिवारी और काजल कुमारी का विशेष योगदान रहा।