अच्छी बरसात की कामना से नगर बंद रख ,कही इबादत तो कहीं हवन पूजा कर मनाई उज्जैयिनी

चौमहला /झालावाड़
अच्छी बरसात की कामना से नगर बंद रख ,कही इबादत तो कहीं हवन पूजा कर मनाई उज्जैयिनी



क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना को लेकर रविवार को चौमहला गंगधार कुंडला कस्बे में उज्जैनी मनाई गई इस दौरान कस्बेवासियों ने जंगल में जाकर खाना बनाया तथा भजन कीर्तन किया,दिनभर मंदिरों मुस्जिदो गुरुद्वारा में बरसात के लिए प्रार्थना की गई,चौमहला गंगधार कस्बे के बाजार संपूर्ण बंद रहे।
तहसील गंगधार क्षेत्र में इस वर्ष अब तक काफी कम बरसात हुई बरसात नहीं होने से किसान व्यापारी नगर वासी चिंतित है। बरसात नहीं होने से फसलें प्रभावित हो रही है रविवार को ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर चौमहला,गंगधार, कुंडला व व्यापार संघ के आव्हान पर तीनों कस्बे में उज्जैनी मनाई गई लोगो ने गांव से बाहर जाकर भोजन बनाकर भगवान को भोग लगाकर भोजन ग्रहण किया,क्षेत्र में ऐसी मान्यता है कि उज्जैनी मनाने से इंद्रदेव प्रसन्न होकर अच्छी बरसात करते है। उज्जैनी के दौरान चौमहला कस्बे के नर्वेश्वर महादेव मंदिर में ग्राम पंचायत के प्रशासक प्रतिनिधि अशोक भंडारी,गांव पंडित ,गांव पटेल,गांव कुम्हार ने जलाभिषेक किया कस्बे सहित अन्य जगह भी पूजा पाठ का क्रम जारी रहा,दाऊदी बोहरा समाज द्वारा जुलूस निकाला गया तथा मस्जिद में पानी की दुआ की, अंजुमन कमेटी द्वारा नमाज के दौरान पानी सहित कस्बे में अमन चैन की दुआ की।साथ ही कस्बे वासियों द्वारा कई टोना टोटके भी किए,रात्रि को नगर के मुख्य झंडा चौक पर भजन कीर्तन किए गए।