////////////////////////////////////////////////////
नीमच जिले में “विद्यार्थियों के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार” अभियान
नीमच 16 अगस्त 2025, राज्य शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश सरकार, जिला प्रशासन नीमच और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), के समन्वय में सरकारी स्कूलों में छात्रों के लाभ के लिए आधार नामांकन और अपडेट शिविर का आयोजन “विद्यार्थियों के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार” अभियान के तहत आयोजित कर रहा है।
यह पहल मुख्य रूप से बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) पर केंद्रित है, जिसमें उनके आधार में उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन और एक तस्वीर अपडेट करना शामिल है। पहला अपडेट तब आवश्यक है जब बच्चा 5 वर्ष का हो जाए। पहला MBU 5 से 7 वर्ष की आयु के बीच पूरा होने पर निःशुल्क है, लेकिन 7 वर्ष की आयु के बाद शुल्क लागू होता है। दूसरा MBU तब आवश्यक है जब बच्चा 15 वर्ष का हो जाए। दूसरा MBU 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच पूरा होने पर निःशुल्क है, लेकिन 17 वर्ष की आयु के बाद शुल्क लागू होता है। अपडेटेड बायोमेट्रिक्स वाला आधार स्कूल प्रवेश, प्रवेश परीक्षा, छात्रवृत्ति और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजनाओं जैसी सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
आधार शिविरों की प्रभावशीलता को अधिकतम करने के लिए, UIDAI ने ज़िलों में उन पिन कोडों की पहचान की है जहाँ सबसे ज़्यादा MBU लंबित हैं। नीमच ज़िला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्य रूप से इन पिन कोडों के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों को शिविरों के लिए चुना है। नीमच ज़िले में शिविर 18 अगस्त 2025 से शुरू होंगे। चयनित सरकारी स्कूलों में तिथिवार योजना इस प्रकार है:
सरकार ने समयबद्ध तरीके से छात्रों की 100% APAAR id बनाने का भी लक्ष्य रख रही है। APAAR id छात्रों को उनके सभी शैक्षणिक क्रेडिट, जैसे स्कोर कार्ड, मार्कशीट, ग्रेड शीट, डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और सह-पाठ्यचर्या संबंधी उपलब्धियों को डिजिटल रूप से संग्रहीत, प्रबंधित और एक्सेस करने में मदद करती है। यह आईडी शिक्षा जगत में छात्र के लिए एक स्थायी डिजिटल पहचान के रूप में कार्य करती है। APAAR id के लिए एक महत्वपूर्ण यह है कि स्कूलों द्वारा APAAR Id बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले UDISE+ पोर्टल में दर्ज छात्र का नाम, आधार कार्ड में दर्ज नाम से मेल खाना चाहिए।
इस प्रकार, “विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार” अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में आधार शिविर, न केवल छात्रों को अपना MBU करवाने में सुविधा प्रदान करेंगे, बल्कि यदि आवश्यक हो तो (आधार में नाम सुधार (APAAR id बनाने के लिए) और मोबाइल नंबर अपडेट के लिए भी उन्हें सुविधा प्रदान करेंगे।
कलेक्टर जिला नीमच श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी स्कूली छात्रों से आग्रह किया है कि यदि आवश्यक हो तो अपने आधार में सुधार के लिए इस अवसर का उपयोग करें और अपने बायोमेट्रिक्स को भी अपडेट करें।
=========
रानी अवंती बाई लोधी का जीवन युवाओं को प्रेरणा देने वाला – श्री परिहार
रानी की प्रतिमा के भव्य अनावरण के साथ मनाई अवंती की जयंती
नीमच । 16 अगस्त / सन 1857 में अंग्रेजों की गुलामी को समाप्त करने के लिए हुईं क्रांति की जनक वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जन्म जयंती के अवसर पर लोधा क्षत्रिय राजपूत समाज समिति द्वारा बघाना के लोधा मोहल्ला में स्थित भव्य प्रतिमा का अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष हेमंत हरित, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा, पार्षद शशि कल्याणी, लोधा समाज अध्यक्ष राधेश्याम लोधा, समाज सचिव आनंद लोधा, पूर्व पार्षद हरचरण लोधा, लक्ष्मण सिंह लोधा, पूर्व पार्षद भीम सिंह सैनी, बघाना टीआई नितेश अवस्थी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ रानी अवंतीबाई लोधी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ शुरू किया आगंतुक समस्त अतिथियों का साफा बांधकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।तत्पश्चात अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा लोधा समाज के समस्त पदाधिकारीयो व समाजजनों को वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा स्थापित करने एवं उनकी जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए उनके संघर्ष में जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रानी अवंती बाई लोधी का जीवन संघर्ष भरा रहा मात्र 27 वर्ष की अल्पायु में ही अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन अंग्रेजों के सामने नहीं झुकी , हमारा देश कई महापुरुषों की वीरताओं की गाथाओं से भरा है इनमें से रानी अवंती बाई भी एक थी, इतिहास के पन्नों में यह चौराहा अमर हो गया है जहां लोधा समाज निवास करता है और यह प्रतिमा का निर्माण हुआ है। पहले की सरकारों में सिर्फ गांधी परिवार की ही प्रतिमाएं लगा करती थी लेकिन भाजपा के आने के बाद ये परिपाटी बदली और हमने अनेकों महापुरुषों जिन्होंने देश की आजादी में अपना अहम योगदान दिया उनकी प्रतिमाएं नीमच में स्थापित की है उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल एवं जालम सिंह पटेल से चर्चा कर लोधा समाज के लिए एक सत्संग भवन का उनके माध्यम से निर्माण कार्य करवाया जाएगा। रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा भी शहर में स्थापित की जाएगी । जो हमें प्रेरणा देगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल ने कहा कि नारी शक्ति की अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति रानी अवंती बाई लोधी रही हैं उन्होंने अपने जीवित रहते कभी भी अंग्रेजों की गुलामी नहीं सही खुद को मरना पसंद किया लेकिन वह अंग्रेजों के हाथ नहीं लगी और शक्ति सामर्थ्य और वीरता का उन्होंने अटूट परिचय दिया इसलिए आज हम उन्हें याद कर रहे हैं।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने कहा कि लोधा समाज एक स्वाभिमानी समाज है मेहनत और परिश्रम के बल पर आज यहां वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा स्थापित हुई है हमने नीमच शहर में अनेक स्थानों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की है और आगे भी करेंगे।
इस अवसर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा मंडल, अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, वार्ड पार्षद शशि कल्याणी ने भी आमजन को संबोधित करते हुए रानी अवंती बाई के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से प्रेरणा ले आगे बढ़ने की बात कही।
इस अवसर पर लोधा समाज के विद्यार्थियों जिन्होंने 2024 की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए ऐसे 35 बच्चों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशंशा पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया ।
इस अवसर पर पार्षदगण कमल शर्मा ,छाया राजेश जायसवाल, आलोक सोनी रूपेंद्र लॉक्स, विनित पटनी, विष्णु राठौर, योगेश कवीश्वर, हुकमसिंह लोधा, मुन्ना लाल ,सुनील लोधा, बाबूलाल लोधा, राजमल लोधा, देवेंद्र लोधा, राजेश लोधा , रवि लोधा, बंटी लोधा, योगेश राजोरा, तरुण लोधा, तुलसी राम लोधा, भगवानदास लोधा,दीपक लोधा, चेतन लोधा, आजाद लोधा,बिहारी लाल, गणपत लोधा, जानकीलाल, कमल लोधा ,तौर, विक्रम घेंघट, लला घेंघट, रोहित लोधा, जितेंद्र लोधा, दीपेंद्र लोधा, प्रमोद लोधा, कल्पेश लोधा, कमलेश लोधा, रोहित, धनसिंह लोधा, जीतू लोधा, हनुमान लोधा , करण लोधा, उमेश लोधा,सहित बड़ी संख्या में लोधा, अलका लोधा सही बढ़ी संख्या में समाज जन एवं नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने एवं अतिथियों का आभार समाज सचिव आनंद लोधा ने माना ।
==========