धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, शामगढ़ 300 के पायदान से स्वच्छता में सीधे 33 नंबर पर पहुंचा

36 लाख की लागत से शहीद पार्क बनाने की की घोषणा पार्क में लगेगा शौर्य स्तंभ- नपं अध्यक्ष श्रीमती यादव

श्रीमती यादव ने कहा कि प्रकट करते हुवे शामगढ़ वासीयों की इच्छा शक्ति से ही शामगढ़ 300 के पायदान से स्वच्छता में सीधे 33 नंबर पर पहुंचा है आज सभी के द्वारा ही यह संभव हुआ है नगर में हो रहे विकास कार्यों के लिए भी जनता के विश्वास को फिर खरा उतरने की कटिबद्धता को स्वीकार करते हुए नपा अध्यक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर महिला सशक्तिकरण आत्मनिर्भर भारत लोकल फॉर वोकल इंडिया पर फोकस करते हुए अन्य बाते अपने उद्बोधन में कहीं।
पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार ने भारत के वीर जवान सपूतों को नमन करते हुए शामगढ़ नगर में नपा अध्यक्ष समिति कविता नरेंद्र जी यादव के द्वारा महापुरुष महापुरुषों के प्रतिमाओं के अनावरण के लिए धन्यवाद दिया वह शामगढ़ में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों के लिए नपा अध्यक्ष को धन्यवाद दिया जनता की विश्वास पर खरा उतारते हुए नपा अध्यक्ष ने ऐतिहासिक विकास कार्य किए शामगढ़ नगर का यह अमृत कल चल रहा है। श्री सघवी ने सभी देशवासियों क्षेत्र वासियों नगर वासियों एवं बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
यह रहे मंच पर उपस्थित
शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी सीएमओ सुरेश कुमार यादव तहसीलदार अभिषेक चौरसिया शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे जीआरपी थाना प्रभारी के एस रावत राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि पंकज परिहार पार्षद सभापति कृष्णा फरक्या सिंटू धमोनिया सिद्धार्थ जोशी पार्षद फारूक मेंव पंकज मुजावदिया सुनैयना जायसवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार धीरज सघवी एवं रिटायर्ड सैनिक
स्वतंत्रता दिवस पर इनका हुआ सम्मान
उत्कृष्ट सफाई कर्मचारियों का सम्मान नगर परिषद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर परिषद के कर्मचारी, शामगढ़ पुलिस थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे एवं जवानों का सम्मान आरपीफ़ थाना प्रभारी कै एस रावत रेलवे मजदूर संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिसोदिया नगर के प्रबुद्ध उत्कृष्ट समाजसेवी राजू भाई छाबड़ा रोशन पंजाबी गायत्री शक्तिपीठ पर सेवा कार्य के लिए मायावती पाटीदार शिक्षा क्षेत्र के लिए राजमल मादलिया स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राजू भाई कंपाउंड स्वच्छता में सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता लाने के लिए यूट्यूबर अर्जुन सिंह परिहार अभिषेक व्यास जल सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारत विकास परिषद के सदस्य डॉक्टर महेश सेठिया भीषण गर्मी में छबील लगाकर शरबत पिलाने के लिए सिख युवा दल शामगढ़ रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं भारत विकास परिषद के द्वारा पीड़ित मानव सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए महेश मादलिया राकेश धनोतिया तिरुपति जल सेवा समिति शामगढ़ हनुमान झंडा समिति पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राजू परिहार कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने के लिए ड्राइवर अशरफ अली महेश चौहान महेश माली एवं समाजसेवी प्रमोद नंदवानी राजू भाई सिसोदिया भलाई की सप्लाई के विशाल डाबी वूमेन पावर समिति की महिला सदस्य चित्रकार एवं भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार करने के लिए सोनाली विजय चौधरी सौरभ कमरिया तिरुपति जल सेवा समिति व अन्य शिक्षा में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों का भी सम्मान हुआ
कार्यक्रम का संचालन अरुण कासट ने किया वह आभार सीएमओ सुरेश कुमार यादव ने माना।