शामगढ़मंदसौर जिला
भारत के वीर जवानो की याद में बनेगा पार्क

भारत के वीर जवानो की याद में बनेगा पार्क

36 लाख रुपए की लागत से इस गार्डन का निर्माण किया जाएगा जहां पर शहीदों की स्मृति में एक शौर्य स्तंभ भी बनाया जाएगा आज इसका विधिवत भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूबेदार सी एल एम प्रजापति (सेवानिवृत्ति सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर) नायब सूबेदार के डगले(1971की लड़ाई में हिस्सा लिया)नपा अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव पार्षद सिद्धार्थ जोशी गोपाल जोशी नवीन फरक्या सभापति बंटी अश्क पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत धीरज सघवी इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव पिंटू चौहान जानकी पांडे बृजेश टेटवार शामगढ़ के व आसपास क्षेत्र के सेवानिवृत्ति सैनिक एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।