गुणवंता में कोई समझौता न करें श्रीमती पोरवाल आराधना भवन के सड़क निर्माण का किया अवलोकन

गुणवंता में कोई समझौता न करें श्रीमती पोरवाल आराधना भवन के सड़क निर्माण का किया अवलोकन
नीमच- नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 8 के अंतर्गत आराधना भवन से मुख्य सड़क तक सीसी रोड निर्माण का आज पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल हरगोविंद दीवान वार्ड क्रमांक 9 दुर्गा शंकर भील वार्ड क्रमांक 8 युवा नेता गौरव पोरवाल ने आज सीसी रोड सड़क निर्माण का निरीक्षण कर श्रीमती पोरवाल ने कहा कि गुणवंता में किसी प्रकार का समझौता न करें आम जनता को अच्छी सड़क निर्माण कर एक सौगात के रूप में सोप नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में शहर में चारों तरफ विकास हो रहा है।श्रीमती पोरवाल ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र की जनता सड़क निर्माण की मांग कर रही थी तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर सड़क निर्माण करने के लिए दिया गया जिस पर संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए सड़क निर्माण से आम जनता एवं आराधना भवन जाने वाले सभी जैन समाज बंधुओ को लाभित हुए हैं।उक्त सड़क निर्माण शैलेन्द्र गाग द्वारा बनाई जा रही है।
उक्त सड़क निर्माण से जैन समाज में हर्ष व्याप्त है