शामगढ़मंदसौर जिला

शामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 352 किलो डोडाचूरा बरामद

शामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 352 किलो डोडाचूरा बरामद

शामगढ़। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए शामगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 352 किलो 150 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹7 लाख 4 हजार 300 रुपए आंकी गई है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसकी पिकअप वाहन भी जब्त की गई है।

थाना शामगढ़ पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद (भा.पु.से.) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कूरील एवं एसडीओपी सीतामऊ दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे के नेतृत्व में गठित टीम ने निपानिया हरिपुरा रोड से लगे काकड़ के कच्चे रास्ते, भैंसासरी माता मंदिर के पास ग्राम निपानिया में नाकाबंदी की। इस दौरान निपानिया की ओर से आ रही सफेद पिकअप (क्रमांक MP13 ZE 4812) को रोका गया।

तलाशी लेने पर वाहन से 18 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 352 किलो 150 ग्राम डोडाचूरा मिला। पुलिस ने वाहन चालक **ईश्वर सिंह पिता रामसिंह सौधिया राजपूत (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम चायडा, थाना नागेश्वर, उन्हेल, जिला झालावाड़ (राजस्थान)** को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 316/25 धारा 8/15/29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से डोडाचूरा तस्करी के स्त्रोत और नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जाएगी।

जप्त सामग्री का विवरण

* 18 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 352 किलो 150 ग्राम डोडाचूरा (कीमत ₹7,04,300)

* सफेद रंग की पिकअप वाहन (कीमत ₹6,00,000)

* वीवो कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल (कीमत ₹10,000)

कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी

निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे, उपनिरीक्षक अविनाश कुमार सोनी, प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह, आरक्षक मनीष मोगिया, आरक्षक कोशलेन्द्र सिंह और आरक्षक श्रीकृष्ण सिकरवार।

यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त नीति और तत्परता का उदाहरण है, जिससे क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध सप्लाई पर लगाम लगेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}