नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 अगस्त 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////

देवरी खवासा निवासी एक आरोपी जिला बदर

नीमच 14 अगस्‍त 2025, जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 व 6 (ग) के अंतर्गत अनावेदक दिनेश पिता शंकरलाल निवासी देवरी खवासा को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया हैं। जिला बदर अवधि में उक्‍त आरोपी मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्‍जैन, देवास, आगर मालवा सहित नीमच जिले की सीमा में बगैर लिखित अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उक्‍त आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना मनासा में विभिन्‍न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होकर न्‍यायालय में विचाराधीन हैं।

==================

सर्पदंश पीडित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 14 अगस्‍त 2025, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) जावद श्रीमती प्रीति संघवी द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत एक पीडित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक्‍ सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम जावद द्वसरा ब्रह्मपुरी निवासी हजारीलाल पिता भेरूलाल मेघवाल की 14 जुलाई 2025 को जहरीले सांप के काटने से मृत्‍यु होने पर मृतक के वारिस पत्नि सम्‍पतबाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार जावद द्वारा पीडित परिवार का आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, स्‍वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्‍तुत किया गया था।

================

खनिजों का अवैध परिवहन करते चार वाहन जप्त

नीमच 14 अगस्‍त 2025, खनि अधिकारी श्री गजेन्‍द्रसिह डावर एवं टीम द्वारा अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण के विरूद्ध नीमच,मनासा क्षेत्र में बुधवार, गुरूवार को कार्यवाही करते हुए खनिज खण्‍डा एवं गिट्टी के अवैध परिवहन मे संलिप्त चार वाहनों को जप्त किया गया है। इन वाहनों को पुलिस थाना नयागांव चौकी, नीमच सिटी, मनासा, बघाना की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।

अवैध परिवहन ,भण्डारण, उत्खनन में संलिप्‍त वाहनों का पंजीयन क्र.MP44HA0817 गिट्टी डम्‍पर, MP44ZB7881 खण्‍डा, Sonalika DI 740 रेत, एवं MP44AA8969 गिट्टी ट्रेक्‍टर शामिल है।

===========

एनएसएसजी ग्रीन बेल्ट पर होगा ध्वजारोहण
औद्योगिक क्षेत्र में पौधारोपण भी होगा
नीमच, निप्र। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप (एनएसएसजी) के ग्रीन बेल्ट गार्डन में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रातः 11.15 बजे तिरंगा फहराया जाएगा।
ध्वजारोहण का कार्य ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, नीमच की वरिष्ठ सविता दीदी द्वारा ग्रुप सदस्यों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया जाएगा। इस मौके पर बीके श्रुति बहन तथा युवा उद्यमी एवं समाजसेवी निखार गोयल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि सेठ जीवन दुआ की स्मृति में चल रहे श्रंखलाबद्ध पौधारोपण कार्यक्रम के तहत, आज उद्योग विभाग नीमच के संयुक्त तत्वावधान में, औद्योगिक क्षेत्र स्थित नवीन न्यायालय भवन के सामने पानी की टंकी के नीचे दोपहर 3 बजे पौधारोपण किया जाएगा।
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक योगिता भटनागर ने जानकारी दी कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा, अन्य जिला अधिकारी, उद्योग संघ के प्रतिनिधि और एनएसएसजी सदस्य उपस्थित रहेंगे।
==============

आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के पद की अनन्तिम सूची का प्रकाशन

नीमच 14 अगस्‍त 2025, महिला एवं बाल विकास परियोजना मनासा एवं रामपुरा जिला नीमय में रिक्त पद पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की अनन्तिम सूची कुल केन्द्र 53 रिक्त पद की पूर्ति हेतु खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड मनासा, की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसकी कुल 46 आंगनवाडी सहायिकाओं एवं 07 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची आनलाईन पोर्टल पर जारी की गयी है। जिस किसी अभ्यार्थी को चयन सूची में कोई आपत्ति हो, तो वह अपनी स्वयं आपत्ति प्रकाशित अनन्तिम सूची के विरुद्ध दावा, आपत्ति एम.पी.ऑनलाईन द्वारा “चयन पोर्टल पर सूची प्रकाशित होने की तिथि से 07 दिवस के अंदर प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवेदनकर्ता (अभ्यर्थी) का दावा आपत्ति, आवेदन, कार्यालय में ऑफलाईन (हार्ड कॉपी में) मान्य नहीं होगी। अतः दावा, आपत्ति केवल संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन ही दर्ज किया जा सकेगा। यह जानकारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनासा द्वारा दी गई।

=====================

पालोनी व चीताखेड़ा में आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न

249 मरीजों ने लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

नीमच 14 अगस्‍त 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा गुरूवार को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर पानोली में जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर ग्राम पानोली में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग ,उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श ,गैस अम्लपित ,साइटीका, हदय रोग, प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई शिविर में कुल 141 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया।

शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर, डॉ. नरसिंह चौहान,श्री भगवान दास बैरागी, श्री हरिशदास बैरागी,श्री हेमंत व्यास, श्री विनीत सोनी, श्रीमति सुधा भदौरिया श्री सोनू ने सेवाएं दी।

इसी तरह नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शासकीय आयुर्वेद औषधालय चीताखेड़ा में आयोजित किया गया। शिविर में कुल 108 रोगियों की निःशुल्क जाँच, चिकित्सा एवं उन्‍हें औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में डॉ.तारेन्द्र सिंह सोनगरा, श्री रीतिक तिवारी एवं श्री जगदीश ईरवार उपस्थित थे।

=======================

नीमच में जिला प्रशासन ने निकाली भव्‍य तिरंगा यात्रा

विधायक, कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने तिरंगा थाम कर लिया तिरंगा यात्रा में भाग

नीमच 14 अगस्‍त 2025, जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुसार जिला मुख्‍यालय नीमच पर हर घर तिरंगा, हर घर स्‍वच्‍छता, स्‍वतंत्रता का उत्‍सव, स्‍वच्‍छता के संग अभियान के तहत गुरूवार को फव्‍वारा चौक नीमच में भव्‍य तिरंगा रैली निकाली गई। जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार को आयोजित इस तिरंगा यात्रा में विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, नीमच न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति गौरव चौपड़ा, पार्षद श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल एवं जनप्रतिनिधियों तथा एसडीएम श्री संजीव साहू, परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिह धार्वे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मयूरी जोक, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया सहित शहर के नागरिकों ने भी हाथों में तिरंगा थाम कर इस तिरंगा यात्रा में उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। यह तिरंगा रैली फव्‍वारा चौक से प्रारंभ होकर, सब्‍जी मण्‍डी चौराहा, कमल चौक, टैगोर मार्ग होते हुए पारसी की बावड़ी पहुंचकर, वहॉं स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान किया गया और बावड़ी परिसर की साफ-सफाई की गई।

इस भव्‍य तिरंगा रैली में जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, जिला अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, विभिन्‍न स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों ने लगभग 151 फीट लंबा तिरंगा हाथ में थाम कर रैली में उत्‍साहपूर्वक भाग लिया और शहरवासियों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का संदेश दिया तथा स्‍वच्‍छता के लिए प्रेरित किया।

नीमच शहर में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस भव्‍य तिरंगा यात्रा (रैली) में नीमच शहर, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हो गया। तिरंगा यात्रा के दौरान शहर में हर जगह हाथ में तिरंगा थामे बड़ी संख्‍या में युवा, बुजुर्ग एवं महिलाएं नजर आ रही थी। संपूर्ण शहर तिरंगा मय दिखाई दे रहा था। तिरंगा यात्रा में हर वर्ग के लोगो में अपार उत्‍साह नजर आ रहा था।

तिरंगा रैली के शुभारंभ स्‍थल फव्‍वारा चौक पर सेल्‍फी पाईंट भी स्‍थापित किया गया। इस तिरंगा सेल्‍फी पाईंट पर बड़ी संख्‍या में अधिकारी, कर्मचारियों, आम नागरिकों, युवाओं और छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के साथ सेल्‍फी ली। पारसी की बावड़ी पर आयोजित स्‍वतंत्रता उत्‍सव, स्‍वच्‍छता के संग के तहत सभी ने उत्‍साहपूर्वक स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान किया।

=========

कलेक्‍टर द्वारा अवैध खनिज परिवहन के प्रकरण में एक लाख से अधिक की शास्‍ति आरोपित

नीमच 14 अगस्‍त 2025, कलेक्‍टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा अवैध खनिज परिवहन के एक प्रकरण में अनावेदक पर एक लाख 9 हजार 152 रूपये की शास्ति अधिआरोपित की गई है। कलेक्‍टर ने मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत अनावेदक वाहन मालिक विकास पिता राकेश जैन निवासी केसरपुरा तहसील जावद जिला नीमच द्वारा गिट्टी परिवहन हेतु रायल्टी पास पाया गया पर अंकित मात्रा से अधिक परिवहन करने पर खनिज की रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति राशि 12600 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 96 हजार 552 रूपए इस प्रकार वाहन चालक ,मालिक पर कुल एक लाख 9 हजार 152 रूपए की शास्ति अधिरोपित की है। खनि अधिकारी को निर्देशित किया है, कि अधिरोपित जुर्माने की राशि एक लाख 9 हजार 152 रूपए चालान से 15 दिवस के अन्दर शासकीय कोष में जमा होने पर जप्त शुदा वाहन ट्राला क्रमांक RJ09GD8060 को मुक्त करने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार खनिज सर्वेयर द्वारा 7 अगस्‍त 2025 को जिला परिवहन कार्यालय नीमच में आरटीओ द्वारा गिट्टी से भरा भरा ट्राला जप्‍त किया गया था, इस पर अवैध खनिज ओव्‍हर लोड परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया था।

======================

स्‍वतंत्रता दिवस पर प्रदेश की जेलों में निरुद्ध

आजीवन कारावास से दंडित 156 बंदियों को रिहा किया जाएगा

नीमच 14 अगस्‍त 2025, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्‍त 2025 को राज्य शासन ‌द्वारा मध्यप्रदेश की विभिन्न जैली से आजीवन कारावास के 156 दंडित बंदी, जिनमें 06 महिलाएं भी सम्मिलित हैं, रिहा किए जाएंगे। मध्यप्रदेश शासन, जेल विभाग की रिहाई नौति 27 मई 2025 के तहत आजीवन कारावास से दंडित बंदियों को सजा में विशेष माफी प्रदान की जा रही है। इस नीति के अंतर्गत आजीवन कारावास से दंडित बंदियों में बलात्कार, पाक्सी आदि प्रकरण वाले दंडित बंदियों को किसी भी प्रकार की माफी प्रदान नहीं की गई है। रिहा किए जा रहे बंदियों को जेल में निरुद्ध रहने के दौरान उनके पुनर्वास हेतु उन्हें टेलरिंग, कारपेन्ट्री, लौहारी, भवन मिस्त्री, भवन सामग्री निर्माण आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिससे रिहा होने के पश्चात वह अपनी जीवकोपार्जन के साधन अर्जित कर सकें।

मुख्यमंत्री महोदय डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश शासन की रिहाई नीति में आवश्यक संशोधन किया गया है और अब आजीवन कारावास से इंधित बंदियों को वर्ष में 05 अवसरों पर रिहा किया जाएगा। पूर्व में गणतंत्र दिवस, अंबेडकर जयंती, स्वतंत्रता दिवस एवं गांधी जयंती पर बंदी रिहा किये जाते थे, किन्तु अब राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस (15 नवम्बर) को भी आजीवन कारावास से दंडित बंदियों को पात्रतानुसार रिहा किया जाएगा।

महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, डॉ. वरुण कपूर ने रिहा होने वाले बंदियों से उन्हें पुनः अपराध नहीं करने की अपील की है, साथ ही उनसे अपेक्षा की है कि वह जेल में परिस्ट्ध रहने के दौरान जी कौशल और प्रशिक्षण अर्जित किया है, उसका उपयोग अपने परिवार के जीविकोपार्जन एवं अच्छे समाज के नव-निर्माण में सहभागी बनने के लिए करेंगे। यह जानकारी उपजेल जावद के सहायक अधीक्षक श्री अंशुल गर्ग ने दी हैं।

स्‍वतंत्रता दिवस पर जेल से रिहा होने वाले बंदियों की जेलवार संख्‍या, केंद्रीय जेल उज्‍जैन से 14, केंद्रीय जेल सतना से 17, केंद्रीय जेल नर्मदापुरम से 11, केंद्रीय जेल बडवानी से 3, केंद्रीय जेल ग्‍वालियर से 16, केंद्रीय जेल जबलपुर से 14, केंद्रीय जेल रीवा से 19, केंद्रीय जेल सागर से 14, केंद्रीय जेल नरसिहपुर से 6, केंद्रीय जेल इंदौर से 10, केंद्रीय जेल भोपाल से 25, जिला जेल देवास से एक, जिला जेल टीकमगढ़ से 2, जिला जेल इंदौर से 2, सब जेल पवई से एक, सब जेल बण्‍डा से एक बंदी रिहा हो रहे हैं।

===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}