समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 अगस्त 2025 शुक्रवार

आज अखंड भारत तिरंगा यात्रा मे अधिक से अधिक संख्या मे यूवा शामिल रहेगें

===========
शा.उ.मा. विद्यालय भालोट के शिक्षक कमल सिंह तोमर की याचिका पर उच्च न्यायालय द्वारा प्रमुख सचिव को 5000 के अर्थ दंड
याचिकाकर्ता कम मेंल सिंह तोमर जो कि भालोट हायर सेकेंडरी जिला मंदसौर में शिक्षक है
विभाग में चंद अधिकारी जो रसूखदार हैं और अपने पद के गुमान में अनियमितता करते है इन शिक्षक के बारे में लिखे तो कमल सिंह तोमर ने पिछले वर्ष से अभी कुछ दिन पहले तक जो उनका कार्यकाल रहा वह अनुसरणीय है उनके द्वारा समय से स्कूल में पहुंचना समय के बाद स्कूल से जाना स्कूल समय में विद्यार्थियों की पढ़ाई स्वयं कराना एवं स्टाफ से करवाना, सम्मानित वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश निर्देशों का पालन समय सीमा से पूर्व या समय सीमा में करना,चुनाव ड्यूटी व अन्य ड्यूटी पूरी निष्ठा से करना,विद्यालय में निरंतर निरीक्षण करना सीसीटीवी चेक करना विद्यार्थी एवं शाला के सर्वांगीण विकास में पूरी शक्ति और सामर्थ्य लगा दी परीक्षा नकल रहित एवं सुचिता पूर्ण कराई गई ,कमजोर विद्यार्थियों को सुबह 5 बजे फोन लगाना ,रात्रि 11: बजे चेक किया जाना,संडे एक्स्ट्रा क्लासेस स्वयं द्वारा लेना,और सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए अत्यधिक पुरस्कार वितरण किये जिससे 10वीं 12वीं में दसवीं का रिजल्ट 94% हुआ, एवं 12वीं का रिजल्ट 81% रहा विशेषता यह रही की 10वीं 12वीं में सभी विद्यार्थी फर्स्ट और सेकंड आए ,थर्ड कोई भी नहीं आया सम्माननीय वरिष्ठ अधिकारियों एवं राष्ट्रीय समाचार पत्र -दबंग भोपाल के संवाददाता -बी एल चौधरी के सहयोग से विद्यालय में पेयजल, शौचालय, पंखे व रंगाई पुताई का सर्वश्रेष्ठ काम कराया गया विद्यार्थीयो की किसी भी समस्या का त्वरित हल किया गया विद्यालय में बगीचा बनवाया विद्यालय में सी सी टीवी फाइबर नेट कनेक्शन विद्यालय में हाई मास्क लाइट लगवाई विद्यालय में आई टी लैब ,व ई टी एम लैब को सुंदर बनाया गया,खेल सामग्री के लिए जनप्रतिनिधियों से सामग्री की मांग की रूपरेखा बनाई गई,हर कार्य सर्वश्रेष्ठ किए गए हर कार्य पालकों की समस्या का तुरंत निदान किया गया, विद्यालय की शुल्क में भी कमी की गई ,विद्यालय में तोड़फोड़ करने वाले छात्रों को दंड की रसीद काटी गई ,ऐसी छवि वाले उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पूर्व प्रभारी प्राचार्य कमल सिंह तोमर के साथ जब सन 2018 में प्रभारी प्राचार्य थे तो इन चंद अधिकारियों ने संगठित होकर इनके साथ भीषण अन्याय किया था वह ग्रामीण वासियों के साथ मिलकर अन्याय किया था, जिस पर विभाग में इनके द्वारा काफी पत्राचार किया सुनवाई नहीं के उपरांत माननीय उच्च न्यायालय गए जहां पर माननीय उच्च न्यायालय ने उस कहावत को चरितार्थ कर दिया कि सत्य परेशान हो सकता है ।पराजित नहीं,चुकी एक ही प्रकरण की चार याचिकाएं लगाई थी,ईस बात की सुनवाई दिनांक 11 अगस्त 2025 को माननीय हाइकोर्ट के माननीय जस्टिस- श्री विजय कुमार जी शुक्ला को मालूम पड़ी तो उन्होंने जिनके द्वारा विलंब किया जा रहा है ।जान बूझकर रिप्लाई नहीं दिया जा रहा उन पर कास्ट ₹5000 तुरंत लगा दी और लास्ट मौका दिया है।
===============
देशभक्ति का रंग, वकीलों के संग: न्यायालय परिसर में तिरंगा मार्च
मंदसौर। जिला अभिभाषक संघ इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए तैयारी में है। 15 अगस्त से ठीक एक दिन पहले, आज 14 अगस्त को दोपहर 2 बजे, जिला अभिभाषक संघ द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, एडवोकेट रघुवीर सिंह पंवार, ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी न्यायालय परिसर में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में, इस तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया है। यह मार्च इस बात का प्रतीक है कि न्यायपालिका, जो हर नागरिक की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, उस भावना को वकील भी अपने कार्य में बनाए रखते हैं।
यह स्वतंत्रता दिवस वकीलों के लिए और भी अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे न्याय पाने वालों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। इसलिए, सभी वकीलों से अपील की गई है कि वे 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा और 15 अगस्त को सुबह 8 बजे आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के जश्न में पूरे जोश और उत्साह के साथ शामिल हों ।
=============
तिरंगा अभियान को लेकर महिला सखियों द्वारा गैंदे के फलों से बनाई रंगोली
मंदसौर। आजादी के पर्व की पुर्व संध्या पर हर घर तिरंगाए घर घर तिरंगा अभियान को लेकर महिला सखियों द्वारा गैंदे के फलों से रंगोली बनाई गई। जिला के ब्लॉक मल्हारगढ़ में बही पार्श्वनाथ ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा नावांकुर सखियों के साथ रंगोली बनाकर हर घर तिरंगाए घर घर तिरंगा रैली निकाली गई। सखियों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गयीए जिसमे उपस्थित श्री श्री माँ शक्ति सेवा संस्थान राधिका तिवारीए सीएममेंटर्स उषा सोलंकी संत गोपाल कृष्ण शास्त्री एवं कई माता बहने उपस्थित रही।
इस अवसर पर गांव से गंगाबाई सुमित्रा बाई लक्ष्मी बाई इंदीराबाई रुक्मिणीबाई कलाबाई शिवकन्याबाई संपत सुशीला कई महिलाएं सखियां मौजुद रही।
============
सीतामऊ में निकली तिरंगा यात्रा

===========
विधायक डंग ट्रैक्टर चलाते दिखे

===============
व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया

==========
जिला प्रशासन ने राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर से निकली विशाल पैदल तिरंगा रैली
गूंजे वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे
मंदसौर 14 अगस्त 25/ जिला प्रशासन मंदसौर द्वारा आज राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर से श्री कोल्ड चौराहे तक विशाल पैदल तिरंगा रैली निकाली। पैदल तिरंगा रैली का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा किया गया। पैदल तिरंगा रैली का समापन राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर में हुआ। इस रैली में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, संयुक्त कलेक्टर श्री चंदर सिंह सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्री शुभम पाटीदार, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री अनीता चकोटिया, श्रीमती देवकुंवर सोलंकी, जिला अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता पैदल रैली में शामिल हुए।
पैदल तिरंगा रैली में गूंजे वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे। देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत इस यात्रा ने क्रीड़ा परिसर और सड़क मार्ग को वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गूंजायमान कर दिया।
========
पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंदसौर में बलराम जयंती मनाई गई
=========
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रातः 9 बजे करेंगे ध्वजारोहण
मंदसौर 14 अगस्त 25 / स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस राजीव गॉंधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, क्रिडा परिसर मंदसौर में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार प्रातः 08:58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रात: 09:00 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का गायन होगा। प्रातः 09:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। प्रात: 09:10 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर होगी। प्रात: 09:15 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट होगा। इसके पश्चात प्रातः 9:25 बजे मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन का संदेश प्रसारण होगा। प्रात: 09:55 बजे बधाई संदेश वाचन होगा। प्रातः 10:10 बजे परेड का प्रस्थान एवं मुख्य अतिथि द्वारा कमाण्डर से परिचय प्राप्त किया जाएगा। प्रातः 10:15 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रातः 10:40 बजे पुरुस्कार वितरण किया जाएगा।
===================
स्वतंत्रता दिवस मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मंदसौर 14 अगस्त 25/ स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस राजीव गॉंधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, क्रिडा परिसर मंदसौर में आयोजित होगा। तय कार्यक्रम अनुसार प्रातः 08:58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रात: 09:00 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का गायन होगा। प्रातः 09:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। प्रात: 09:10 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर होगी। प्रात: 09:15 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट होगा। इसके पश्चात प्रातः 9:25 बजे मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन का संदेश प्रसारण होगा। प्रात: 09:55 बजे मुख्य अतिथि का बधाई संदेश वाचन होगा। प्रातः 10:10 बजे परेड का प्रस्थान एवं मुख्य अतिथि द्वारा कमाण्डर से परिचय प्राप्त किया जाएगा। प्रातः 10:15 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रातः 10:40 बजे पुरुस्कार वितरण होगा तथा प्रात: 11:00 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
========
विहिप के षष्ठीपूर्ति वर्ष पर कल 5 झांकियों व 25 अखाड़ों से अलंकृत चल समारोह निकलेगा
समापन पर धर्मसभा व मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित होगा
इस चल समारोह को 5 झांकियाँ अलंकृत करेंगी। वहीं दुर्गावाहिनी अखाड़ा सहित 25 अखाड़ा दल अपने हेरतअंगेज पहलवानी प्रदर्शन से समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। घोड़ा, बग्गी और बैंड रैली की शोभा में चार-चाँद लगाएंगे। कलशधारी महिलाएँ समारोह को विशिष्टता प्रदान करेगी।
विश्व हिन्दू परिषद के सर्वश्री गुरूचरण बग्गा, डॉ. प्रवीण मण्डलोई, हेमंत बुलचंदानी, सत्यनारायण मोदी, प्रकाश पालीवाल, हरीश टेलर, अमरदीप कुमावत, कन्हैयालाल सोनगरा, मनीष भाटी, शंकर शर्मा, प्रतीक व्यास, विनोद जाट, गौरव राजपूत, नवनीत पारिख सहित विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आदि ने चल समारोह, धर्मसभा एवं सभी कार्यक्रमों में सपरिवार उपस्थित होकर धार्मिक लाभ लेने का अनुरोध किया है। उक्त जानकारी कन्हैयालाल सोनगरा ने दी।
======
उत्साह- उमंग के साथ मनाये स्वतंत्रता दिवस – प्रभारी सुश्री निर्मला भूरिया
महिला-बाल विकास मंत्री ने जिलेवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मंदसौर 14 अगस्त 25/ जिले के प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दीं है। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि जिले के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों – कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस उत्साह व उमंग के साथ मनाना चाहिए। आइये हम सब मिलकर एक नए भारत का निर्माण करें। जहां गरीबी, अशिक्षा, कुपोषण और भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह ना हो। हम सभी को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश ने विकास के सभी क्षेत्रों में नित्य नये आयाम स्थापित किये हैं। हमें देश की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगे का सम्मान करने के साथ-साथ सदैव देश के प्रति अपना समर्पण भाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का हृदय प्रदेश है। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रदेश के बच्चों के सर्वांगीण विकास और महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर हम सभी देश व प्रदेश की तरक्की के लिए संकल्प ले और पूर्ण मनोयोग से इस संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दें।
===============
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ
मंदसौर 14 अगस्त 25/ उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी है। श्री जगदीश देवडा ने कहा है कि आजादी का यह पर्व हमें उन वीर शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश को परतंत्रता की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। हम ऊर्जा और उल्लास से भरे हुए हैं। आजादी के लिए न जाने कितने भारतवासियों ने जीवन का बलिदान किया। आज हम उन सभी ज्ञात-अज्ञात सेनानियों का स्मरण करते हुए नमन करते हैं। उन्होने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर हमें राष्ट्र के समग्र विकास और आजादी की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।
=========
लोकसभा सांसद एवं राज्यसभा सांसद ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मंदसौर 14 अगस्त 25/ लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने मंदसौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि हमारा देश अब विकास की राह पर है। देश का परिदृश्य बदल रहा है। देश को विकास की ऊचाईयों तक ले जाने के लिये हम सब भी सहभागी बनें। हमें देश की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगे का सम्मान करने के साथ-साथ सदैव देश के प्रति अपना समर्पण भाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का हृदय प्रदेश है। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर हम सभी देश व प्रदेश की तरक्की के लिए संकल्प ले और पूर्ण मनोयोग से इस संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दें। उन्होंने सभी से अपने-अपने क्षेत्र में पूरी क्षमता से काम कर देश की तरक्की में अपना योगदान देने की अपील की है।
===========
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मंदसौर 14 अगस्त 25/ जिला पंचायत अध्यक्षा मंदसौर श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रपर्व पर जिले के सभी नागरिकों एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज से जुड़े समस्त जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी है एवं आग्रह किया कि सभी इस पर्व को आनंद एवं उल्लास के साथ मनाएं तथा पंचायती राज को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का ऐतिहासिक दिन हमें राष्ट्रीय गौरव एवं आत्म-सम्मान की अनुभूति कराता है। मैं देश के उन सभी वीर सपूतों एवं शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन करती हूँ, जिन्होंने स्वाधीनता के संघर्ष में अपना सब कुछ बलिदान कर दिया।
==========
कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मंदसौर 14 अगस्त 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द ने जिले के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए हमें सर्वप्रथम उन जाबाज सैनानियों को स्मरण करना चाहिए। जिनके त्याग, तपस्या और अप्रतिबिंब बलिदान के कारण हमारे देश को स्वाधिनता मिली है। हमें प्रजातांत्रिक मूल्यों में वृद्धि लाने के लिए सदैव त्याग और उत्सर्ग के लिए तत्पर रहना चाहिए। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
=========
विद्यार्थियों को नई तकनीकी कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया

मंदसौर।मंदसौर विश्वविद्यालय में एडु हैक हैकथॉन 2025 का दो दिवसीय आयोजन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया गया। इस हैकाथॉन का उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी नवाचार, समस्या समाधान क्षमता और टीम वर्क की भावना को विकसित करना था।
प्रतियोगिता में कुल 340 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिन्हें 68 टीमों में विभाजित किया गया।
हैकथॉन में प्रतिभागियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, स्मार्ट सिटी और अन्य तकनीकी चुनौतियों के समाधान प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5 हजार रू., द्वितीय स्थान को 3 हजार रू. और तृतीय स्थान को 2 हजार रू. का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस आयोजन में ,अनस्टॉफ, ने टेक्निकल पार्टनर के रूप में सहयोग किया, जबकि स्मृति बैंक, मंदसौर ने स्पॉन्सर के रूप में योगदान दिया।
कार्यक्रम की सफलता पर मंदसौर विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री नरेंद्र नाहटा ने विद्यार्थियों को नई तकनीकी कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया। एग्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री राहुल नाहटा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। कुलपति डॉ. वी.एस.एस. कुमार ने भी हैकाथॉन के सफल आयोजन पर बधाई दी।
अकादमिक डीन प्रो. (डॉ.) अरुणावा दास ने तकनीकी प्रतियोगिताओं के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को इस क्षेत्र में करियर अवसर तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलसचिव प्रो. आशीष पारीख ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं, वहीं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरीश पाटीदार ने विद्यार्थियों को मेहनत, दृढ़ता और लक्ष्य निर्धारण के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिया।इस प्रतियोगिता में छात्रों आयुष सैनी और जितेंद्र के प्रदर्शन को भी विशेष रूप से सराहा गया। कार्यक्रम का समन्वय श्री श्रवण कुमार शर्मा एवं सुश्री प्रियंका परिहार द्वारा किया गया।
=========
जिला प्रशासन ने राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर से निकली विशाल पैदल तिरंगा रैली
गूंजे वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे
मंदसौर 14 अगस्त 25/ जिला प्रशासन मंदसौर द्वारा आज राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर से श्री कोल्ड चौराहे तक विशाल पैदल तिरंगा रैली निकाली। पैदल तिरंगा रैली का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा किया गया। पैदल तिरंगा रैली का समापन राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर में हुआ। इस रैली में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, संयुक्त कलेक्टर श्री चंदर सिंह सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्री शुभम पाटीदार, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री अनीता चकोटिया, श्रीमती देवकुंवर सोलंकी, जिला अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता पैदल रैली में शामिल हुए।
पैदल तिरंगा रैली में गूंजे वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे। देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत इस यात्रा ने क्रीड़ा परिसर और सड़क मार्ग को वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गूंजायमान कर दिया।
====================
जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भुरीया 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे
मंदसौर 14 अगस्त 25 / अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भुरीया 14 अगस्त 2025 को दोपहर 04:30 बजे झाबुआ से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगी। सांय 7:30 बजे मंदसौर सर्किट हाउस पर आगमन रात्रि विश्राम करेंगी। 15 अगस्त 2025 को प्रात: 08:45 बजे सर्किट हाउस से ध्वजारोहण स्थल के लिए प्रस्थान करेंगी। तय कार्यक्रम अनुसार प्रात: 08:58 ध्वजारोहण स्थल प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस राजीव गॉंधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, क्रिडा परिसर पर आगमन। प्रात: 09:00 बजे ध्वजारोहण एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी। दोपहर 04:00 बजे मंदसौर से झाबुआ के लिए प्रस्थान करेंगी
=============