मंदसौरमंदसौर जिला
आठवें दिन तहसीलदार संघ ने अनोखे अंदाज में उज्जैनी मनाकर जिलेभर में बारिश की कामना की

आठवें दिन तहसीलदार संघ ने अनोखे अंदाज में उज्जैनी मनाकर जिलेभर में बारिश की कामना की
शासन की न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन विभाजन की नीति का विरोध कर रहे तहसीलदार संघ लगातार आठवें दिन भी मोर्चा संभाले हुए हैं। मंदसौर जिले के तहसीलदारों ने अपने अनोखे ही अंदाज में आठवें दिन प्रदर्शन किया । तहसीलदार संघ जिला मंदसौर इकाई द्वारा इंद्र देवता को प्रसन्न करने हेतु उज्जैनी मनाई और अच्छी बारिश तथा फसलों की समृद्धि की कामना की।
गौरतलब है शासन द्वारा अनिर्णय की स्थिति होने से पूरे प्रदेश के तहसील न्यायालयों में हजारों प्रकरण लंबित हो गए है।जिसमें मुख्य रूप से नामांतरण, बटवारा और सीमांकन प्रकरण की सुनवाई रुक गई है।साथ ही ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, आय, मूल निवासी, जन्म मृत्यु आवेदन भी निराकरण नहीं हो पा रहे।