
नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सार्वजनिक एवं नगर की शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह तिरंगा लहराया गया। विद्यार्थियों ने नगर में प्रभात फेरी निकाल कर देश प्रेम और स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्य समारोह मुखर्जी चौक पर हुआ ,जहां नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। पुलिस की टुकड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज को सशस्त्र सलामी दी। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान एवं मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया गया ।इसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। श्री परमार ने उनकी नगर परिषद के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में उपस्थित जन समूह को जानकारी दी। संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया। आभार मोहित शर्मा ने माना। इस अवसर पर सभापति प्रतिनिधि गुड्डू खान, पार. पार्षद प्रतिनिधि गोवर्धन पोरवाल, अनिल परमार, अनवर मिर्जा, पंकज शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरव शर्मा, तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल, टीआई टी.एस .डाबर ,जगदीप सिंह कुशवाह, शमसुद्दीन खान पठान, महेंद्र दुबे ,दिलीप कल्याणे, सहित सभी संस्था प्रधान, शिक्षक ,विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। एंजेल वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने 500 फीट लंबे तिरंगे के साथ रैली निकाली, जो नगर में सर्वत्र चर्चा का केंद्र रही।तहसील कार्यालय में तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया ।थाने में टी आई टी.एस. डाबर ने ध्वजारोहण किया। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। शिक्षक सतीश गौड़ ,मंजू बाला सूर्यवंशी, रमेश परमार ,कालूराम माली, राजेश शर्मा ,भागीरथ मालवीय, मड़िया परमार, मनीष शर्मा, दिनेश शर्मा, जितेंद्र राठौड़ ,अनिल राठौड़, सत्यनारायण शर्मा, ज्योति पाटीदार ,ताराचंद पाटीदार मोहम्मद असलम ,हारून खान, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे। कृषि उपज मंडी समिति में भार साधक अधिकारी एवं तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया। श्री महावीर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, न्यू आर्यवीर विद्यालय, विश्व ज्ञान मंदिर ,सरस्वती शिशु मंदिर ,एंजेल वर्ल्ड स्कूल, ऑल ग्रेट पब्लिक स्कूल, मां शारदा कान्वेंट स्कूल, आशीष कान्वेंट स्कूल में भी स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संस्था की टापर छात्रा से ध्वजारोहण करवा कर अनूठा कार्य किया गया।