मंदसौरमंदसौर जिला
हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत PHE विभाग ने की कई गतिविधियाँ

हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत PHE विभाग ने की कई गतिविधियाँ
मंदसौर:-राष्ट्रव्यापी देशभक्ति अभियान हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले ने कई गतिविधियों जिनमे स्कूल रैली के माध्यम से जनजागरूकता का प्रयास,ग्रामवासियो कोस्वच्छ सूजल ग्राम की शपथ दिलवाकर पेयजल स्त्रोतो को स्वच्छ रखने नियमित रूप से उनका क्लोरीनेशन करने, फील्ड टेस्टिंग किट प्रदाय कर उसके माध्यम से जल गुणवत्ता परिक्षण करने का प्रशिक्षण,जल के अपव्यय को रोकने, जल संरक्षण व संवर्धन की गतिविधियों को अपनाने, नल जल प्रदाय योजना सुचारु प्रबंधन करने, जल कर की राशि का नियमित भुगतान करने व ग्राम मे स्वच्छ जल व स्वच्छता का वातावरण सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है!
इसी अभियान के अंतर्गत ग्राम अफजलपुर, गरोड़ा व दलोदा सगरा मे विभाग के जिला सलाहकार मुकेश गुप्ता, PMU सलाहकर श्रीमती नीतू माथुर, सार्थक जोशी, अंकित ठाकुर, संतोष जैन व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम जल व स्वच्छता समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थिति रहे।



