हर घर तिरंगा, हर हाथ में तिरंगा थाम कर शान से निकली कयामपुर नगर में तिरंगा रैली



कयामपुर । आजादी महोत्सव अंतर्गत 79 वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व नगर में हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य विक्रम शर्मा के सानिध्य में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग के साथ भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधि गणों सैकड़ो जन समुदाय एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के बालक बालिका एवं वरिष्ठ प्रबुद्ध जन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा में सहभागिता की। यात्रा हायर सेकेंडरी स्कूल से होते हुए बस स्टैंड चौपाटी झंडा चौक नीम चौक से शान से निकलते हुए वापस इसी स्थान पर समापन की गई। यह जानकारी वरिष्ठ पत्रकार दशरथ लाल परमार के द्वारा दी गई।