
शिक्षित बालिका सशक्त बालिका अंतर्गत नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 की अंतिम तिथि बढ़ाई
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 के प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा बताया गया कि नवोदय विद्यालय समिति नोएडा द्वारा नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 में बेटियों को प्राथमिकता देने एवं शामिल करने हेतु नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 अगस्त 2025 कर दी गई हैं।
जो विद्यार्थी सत्र 2025- 26 में रतलाम जिले के आलोट, बाजना,जावरा विकासखंड के मूल निवासी होकर इन्हीं विकासखंड के मान्यता प्राप्त शासकीय या अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं तथा जिनकी जन्मतिथि 1.5.2014 से 31.7.2016 के मध्य हो आवेदन करने के पात्र हैं।
इसमें प्रमुख रूप से लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु नवोदय विद्यालय समिति एवं क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा बालिकाओं को 50% सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।